वाराणसी में लेनदेन के विवाद में हुई थी अफजल की हत्या, पोखरे में मिला था शव, दो आरोपित गिरफ्तार
भेलूपुर शिवाला निवासी अफजल खान उर्फ आजम (18) का शव रामनगर पोखरे में मिला था। उसके सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था। अफजल पानी की बोतल बेचने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। पिता गुलाम ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी।