Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Varanasi Visit : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पीएम नरेन्‍द्र मोदी की पहली काशी यात्रा होगी विशेष, देंगे कई सौगात

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 10:13 PM (IST)

    PM Modi Varanasi Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित सात जुलाई के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पीएम की पहली काशी यात्रा को हर हाल में ऐतिहासिक बनाया जाए।

    Hero Image
    PM Modi Varanasi Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर दिया अंतिम रूप

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित सात जुलाई के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पीएम की पहली काशी यात्रा को हर हाल में ऐतिहासिक बनाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। अफसरों को निर्देश दिया कि माइक्रो लेवल प्लानिंग करें। सुरक्षा के लिए मुकम्मल एवं चाक-चौबंद व्यवस्था हो। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। पेयजल का समुचित इंतजाम हो पर प्लास्टिक की बोतल कदापि प्रयोग में न लाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्किट हाउस में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया।

    सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। कहा कि प्रधानमंत्री एलटी कालेज में अक्षय पात्र के रसोई घर का लोकार्पण करेंगे। रूद्राक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करने के साथ सिगरा स्टेडियम में प्रथम फेज के कार्यों की नींव रखते हुए करोड़ों की सौगात काशी के लोगों को देंगे। इस दौरान कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाए। सांस्कृतिक दल की ओर से संस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वर्षा आदि की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर दिया।

    मुख्यमंत्री दोपहर लगभग दो बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। बैठक के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर व डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल की तैयारियों को देखने के बाद अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, डा. अवधेश सिंह, टी.राम व सुनील पटेल मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner