Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश पत्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड, 62 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31500 आवेदन

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 07:02 PM (IST)

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक स्नातकोत्तर व्यावसायिक एमफिल डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चरणबद्ध तरीके से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में बीए बीकाम (आनर्स) बीए-एलएलबी की प्रवेश परीक्षा चार अक्टूबर को होगी।

    अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र बुधवार को काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

    वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, एमफिल, डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चरणबद्ध तरीके से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में बीए, बीकाम (आनर्स), बीए-एलएलबी की प्रवेश परीक्षा चार अक्टूबर को होगी। इन पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र बुधवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के 62 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सर्वाधिक आवेदन बीए, बीकाम, बीएससी मैथ, एमकाम, विधि, एमएसडब्ल्यू सहित कई पाठ्यक्रम आए हैं। कुल 37 पाठ्यक्रमों में आवेदकों की संख्या सीट के सापेक्ष कई गुना अधिक है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। वहीं 29 पाठ्यक्रमों सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आने के कारण मेरिट से दाखिला लेने का निर्णय लिया गया है।

    अब 13 से होगी विधि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं

    छात्रों के अनुरोध पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने तीन अक्टूबर से होने वाली विधि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब पंचवर्षीय बीए-एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षाएं 13 अक्टूबर से होंगी। संशोधित समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि सुबह आठ बजे से दस बजे तक होने वाली विधि की परीक्षाएं अब 23 अक्टूबर तक चलेंगी। विधि की परीक्षाएं दो घंटे की ही होगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner