Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा घूम रहे घाटों पर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 11:44 AM (IST)

    अभिनेता संजय मिश्रा ने गुरुवार को बनारस के पक्के महाल की गलियों में हाथों में पंखा लिए सैर करते हुए अपनी फोटो अपने टवीटर पर पोस्ट की।

    फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा घूम रहे घाटों पर

    वाराणसी, जेएनएन। वाटर फ‍िल्‍म के बाद एक बार फ‍िर वाराणसी में हिंदू संगठनों की ओर से फ‍िल्‍म लव यू शंकर को रोकने के बाद यहां शूटिंग को लेकर कलाकारों में चिंता है। कुछ इसी चिंता को लेकर संजय मिश्रा भी नजर आए। हालांकि अपने बिंदास अंदाज के लिए चर्चित अभिनेता संजय मिश्रा ने गुरुवार को बनारस के पक्के महाल की गलियों और घाट पर खूब घूमते नजर आए। वहीं गलियों में वह हाथों में उमस के बीच पसीना सुखाने के लिए पंखा लिए सैर करते नजर आए और अपनी फोटो अपने टवीटर पर भी उन्‍होंने पोस्ट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को वह काले रंग की टीशर्ट और डेनिम जींस में आधे विदेशी तो पंखा लिए खाटी बनारसी अंदाज में उनका यह अवतार सोशल मीडिया पर नजर आया। संजय मिश्रा ने फोटो के साथ ही लिखा है - कभी माेबाइल हाथ में नहीं, कभी हाथ में पंखा। गो कूल फॉर फ्यू ऑवर्स इन बनारस। संजय कुछ दिनों से बनारस में फिल्म लव यू शंकर की शूटिंग के लिए ठहरे हुए हैं। बुधवार को अस्सी घाट पर उनपर भी कुछ दृश्य फिल्माए गए थे और गुरुवार को वो घाट पर ही शूटिंग देखते हुए नजर आए हालांकि उनपर कोई सीन शूट नहीं हुआ था। वहीं फ‍िल्‍म की शूटिंग प्रशासन द्वारा रोके जाने को लेकर वह निराश भी नजर आए।

    फ‍िल्‍म लव यू शंकर की शूटिंग के लिए इन दिनों अभिनेता संजय मिश्रा वाराणसी में हैं। शहर की गलियों को काफी करीब से जानने वाले संजय मिश्रा को जब भी वाराणसी आने का मौका मिलता है वह मौका नहीं छोड़ते। वाराणसी में इन दिनों प्रवास कर फ‍िल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त होने के साथ ही वह बनारस के घाट और गलियों में घूम रहे हैं और सोशल मीडिया में अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। इन दिनों वाराणसी में गर्मी और उमस की वजह से लोग खूब पसीना पसीना हो रहे हैं लिहाजा पसीना और उमस से बचने के लिए अभिनेता संजय मिश्रा के हाथों में पंखा लिए यह तस्‍वीर भी खूब चर्चा में बनी हुई है। वहीं घाट पर वह अपने फैंस और अन्‍य लोगों के साथ खूब सेल्‍फी लेकर लोगों को खुश भी करते नजर आ रहे हैं।