Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में अभिनेता रणवीर शौरी की गर्मी से हुई हालत खराब, घाटों पर पत्‍थरों की गर्मी से पैर दुखे

    वाराणसी में इन दिनों अभिनेता रणवीर शौरी अपनी फ‍िल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार को उनकी गर्मी से हालत खराब हो गई। गंगा घाटों पर भीषण गर्मी से तप रहे पत्‍थरों की गर्मी से पैर झुलस गए।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में गंगा घाट पर शूटिंग करते हुए रणवीर शौरी के पैरों में छाले पड़ गए। foto- twitter

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। देश में भीषण गर्मी का कहर इन दिनों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर उत्‍तर भारत के लोगों को इन दिनों गर्मी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर चुनौती तब और अधिक दुश्‍वारियों से भरी नजर आती है जब कड़ी धूप में नंगे पैर पत्‍थरों पर शूटिंग करना पड़े। कुछ ऐसी ही हालत शुक्रवार को अभिनेता रणवीर शौरी की नजर आई जब वह वाराणसी में गंगा तट पर शूटिंग के दौरान गर्मी की चपेट में आ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर शौरी ने अपना अनुभव ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर वाराणसी की गर्मी को शेयर करते हुए हीट वेव इंडिया को हैशटैग किया है। उन्‍होंने लिखा है कि - 'मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं। वाराणसी के घाटों पर कुछ दौड़ते हुए शूट करना पड़ा और इसने मुझे डिहाइड्रेट कर दिया और मेरे पैर अभी भी दर्द कर रहे हैं।' रणवीर शौरी के इस पोस्‍ट पर लोगों ने कमेंट करके गर्मी को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं। वहीं रणवीर शौरी के समर्थकों ने भी उनके पोस्‍ट को लेकर अपने विचार व्‍य‍क्‍त किए हैं। 

    रणवीर से पूर्व गंगा घाट पर आलिया भट्ट भी ब्रह्मास्‍त्र फ‍िल्‍म की शूटिंग के दौरान गर्मी की चपेट में आकर एक बार बीमार पड़ चुकी हैं। आलिया भट्ट भी पूर्व में वाराणसी की भीषण गर्मी की शिकार हो चुकी हैं। अब रणवीर शौरी भी वाराणसी की भीषण गर्मी का शिकार हो गए हैं। शुक्रवार की शूटिंग का उनका अनुभव काफी बुरा रहा। उन्‍होंने खुद के डिहाइड्रेट होने और गर्मी से पैरों में पड़े छाले के दर्द का जिक्र कर काशी की गर्मी को लेकर अपने बुरे अनुभवों को साझा किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा है कि यह उनके साथ कुछ दिनों से चल रहा है। बताते चलें कि कुछ दिनों से वह यूनिट के साथ एक फ‍िल्‍म की शूटिंग वाराणसी में गंगा तट सहित अन्‍य स्‍थानों पर इन दिनों कर रहे हैं।