Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिमोनियल साइट पर 'सम्राट' बनकर युवतियों को फंसाता था 'शरफ', फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग-मतांतरण का 'खेल'

    फर्रुखाबाद के मोहम्मद शरफ रिजवी जो युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करता थे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शरफ पर मतांतरण का दबाव बनाने-रुपये ऐंठने का भी आरोप है। उसने 10 से अधिक युवतियों को फंसाने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके पास से कई आइफोन नकदी और पहचान पत्र बरामद किए हैं। वह फर्जी नामों से मैट्रिमोनियल साइट पर आइडी बनाकर युवतियों को फंसाता था।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पहचान बदलकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने, रुपये ऐंठने और मतांतरण का दबाव बनाने के आरोपित फरुर्खाबाद निवासी मोहम्मद शरफ रिजवी को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शरफ ने 10 से अधिक युवतियों को जाल में फंसाने की बात स्वीकार की है। उसके पास से तीन आइफोन, 50 हजार रुपये नकद, आधार और पैनकार्ड बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में होटलों में रिसेप्शन पर काम करने वाले मोहम्मद शरफ रिजवी ने मैट्रिमोनियल साइट पर कानपुर निवासी सम्राट सिंह के नाम से फर्जी आइडी बनाई थी। इसके अलावा अन्य नाम से भी उसने अन्य फर्जी नामों से भी आइडी बना रखी थी। शादी के बहाने वह युवतियों से मिलता और अपने जाल में फंसाता था। वह बताता कि देश के अलग-अलग हिस्सों में उसके होटल व रेस्तरां हैं।

    भरोसे में लेने के लिए दिल्ली, लखनऊ, कानपुर के उन होटलों में ले जाता, जहां रिसेप्शन पर काम कर चुका था। वह युवतियों से शारीरिक संबंध बनाता और रुपये ऐंठता था। उसकी असली पहचान सामने आ जाती तो मतांतरण का दबाव बनाता था। इस तरह उसने 10 से अधिक युवतियों का शोषण किया।

    मैट्रिमोनियल साइट के जरिये ही सारनाथ की एक युवती भी उसके संपर्क में आ गई थी। शरफ ने उसका शारीरिक शोषण किया और पांच लाख रुपये ले लिए। युवती को शक हुआ तो उसने सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को वह युवती से मिलने वाराणसी आया था। युवती ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी और वह आशापुर पुलिस चौकी के पीछे पकड़ लिया गया।