मां विंध्यवासिनी के चरणों में भक्तों ने चढ़ाया अबीर-गुलाल, पांच दिवसीय होली समारोह शुरू
विंध्यवासिनी मंदिर परिसर पर दशकों पुरानी परंपरा के अंतर्गत रंगभरी एकादशी के अवसर पर पांच दिवसीय होली समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां विंध्यवासिनी के चरणों में अबीर-गुलाल अर्पित करने के बाद होली गीतों के साथ हुई।

मीरजापुर, जेएनएन। विंध्यवासिनी मंदिर परिसर पर दशकों पुरानी परंपरा के अंतर्गत रंगभरी एकादशी के अवसर पर पांच दिवसीय होली समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां विंध्यवासिनी के चरणों में अबीर-गुलाल अर्पित करने के बाद होली गीतों के साथ हुई।
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति की। सबसे पहले गायक प्रदीप पांडेय ने अम्बे विंध्य शिखर होरी, खेलत श्री जगदम्ब... होलीगीत की प्रस्तुति की। धर्मेंद्र भट्ट ने कन्हैया काढ़ी न दो मोरे, आंखन करके गुलाल, नारायण पांडेय ने को संग खेलै होरी, श्याम न आए गोरी व कृष्ण कन्हैया अनोखे ललन, जरा फेको संभल के गुलाल, गायक रविशंकर शास्त्री ने आयो फगुन नचिकाना, श्याम तेरो पता ना ठिकाना व होली मची मथुरा की नगरिया, सूझत ना कैसे जाऊं डगरिया, शिवशक्ति पांडेय ने आए नोखे खेलैया, होली खेलही न जाने, मुन्नर पाठक ने होरी मची आज, बृज की गली में व विजय शंकर सोनी ने कन्हैया जी जनि मारो पिचकारी... जैसी होलीगीतों की मनमोहक प्रस्तुति की। गायकों का संगत हारमोनियम पर धर्मेंद्र भट्ट, शहनाई पर मास्टर तौलन, तबला पर रतन लाल रवि द्विवेदी व ढोलक पर रंगनाथ ने किया। इस अवसर पर श्रीविंध्य पंडा समाज के कोषाध्यक्ष तेजन गिरि, कुलदीप पांडेय, गौतम द्विवेदी, राजेश्वर पांडेय आदि रहे।
नवरात्र बाद परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना
विंध्य कारिडोर के अंतर्गत द्वितीय चरण का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। सकरी गलियों के चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण के बाद जल्द ही परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। विंध्य कारिडोर के अंतर्गत 50 फीट परिक्रमा पथ व 35 फीट गलियों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। परिक्रमा पथ के निर्माण के लिए कुल 92 भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है। इसके अलावा पुरानी वीआइपी, पक्का घाट, कोतवाली गली, न्यू वीआइपी रोड के गलियों की चौड़ीकरण के लिए कुल 206 भवनों का ध्वस्तीकरण होना है। अब तक 179 भवनों की रजिस्ट्री की जा चुकी है और ध्वस्तीकरण जारी है। शेष 27 भवनों की रजिस्ट्री नवरात्र से पहले कर ली जाएगी। पुरानी वीआइपी दो, पक्का घाट एक, कोतवाली गली एक, न्यू वीआइपी रोड के 23 भवनों की रजिस्ट्री की जानी है। माना जा रहा है कि नवरात्र के पहले रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे रजिस्ट्री हो रही है, वैसे-वैसे मुआवजा भी दिया जा रहा है। नवरात्र के पहले रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। जल्द ही परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।