Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card Update: बिना एड्रेस प्रूफ आधार में बदलें अपना पता, इन वजहों से आती हैं दिक्क्तें

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 12:38 PM (IST)

    Aadhar Card Update आधार कार्ड को लेकर अभी भी कई लोग नाम पता डेट आफ बर्थ में संशोधन कराने में परेशान हो जाते हैं लेकिन इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आपको नहीं होगी। आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

    Hero Image
    Aadhar Card Update: सांकेतिक तस्वीर। जागरण न्यूज

    शिवम सिंह, वाराणसी। आधार कार्ड को लेकर अभी भी कई लोग नाम, पता, डेट आफ बर्थ में संशोधन कराने में परेशान हो जाते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आपको नहीं होगी। आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। नए कार्ड बनाने में एक भी रुपये नहीं लगते हैं। हालांकि, संशोधन कराने के लिए 50 रुपये और बायोमैट्रिक में फोटो और फिंगर चेंज कराने के लिए 100 रुपये का चार्ज लिया जाता है। आप भी आधार केंद्र जाकर अपनी पहचान से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Steps के जरिए बिना एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड में बदलें पता

    सबसे पहले अपने आधार नंबर से UIDAI पोर्टल पर लाग इन करें, इसके बाद सत्यापनकर्ता (वेरीफिकेशन) का आधार नंबर दर्ज करें। वेरीफिकेशन को एक SRN नंबर मिलेगा। साथ ही SRN प्राप्त होने के बाद लिंक खोलें। अब आधार संख्या से लागिन करें और अपनी सहमति दें। साथ ही एसआरएन से लागिन करें और पते की जांच करें। अब स्थानीय भाषा भरें और अपना अनुरोध सबमिट करें। ऐसा करने के बाद, डाक के जरिए एक सीक्रेट कोड मिलेगा। अब आखिर में आधार कार्ड एड्रेस चेंज पोर्टल पर लाग इन करें और उस सीक्रेट कोड को डालें जो आपको डाक के जरिए मिला है। यहां नए पते की जांच करें। ध्यान रखें कि आधार कार्ड का पता जांच के लिए यूआरएन को हमेशा याद रखें।

    कब आती हैं दिक्कतें

    आधार कार्ड में एड्रेस नहीं बदलने पर कब दिक्कतें आती हैं, इसे समझना भी जरूरी है। एड्रेस को लेकर तब समस्या आती है जब आप एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं, या फिर आधार कार्ड में दर्ज पते में किसी तरह की त्रुटि हो। कई बार पते में पिनकोड भी गलत लिख जाता है। इसके अलावा जब कोई बच्चा 15 वर्ष का हो जाए तो भी आधार कार्ड को अपडेट करवा लेना चाहिए।

    कब अपडेट करें आधार कार्ड

    यदि आधार कार्ड 10 साल से अधिक समय पहले बने हैं तो अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें। आधार कार्ड को आधार सेवा केंद्र (ASKS) पर जाकर अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा आधार कार्ड को आनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड धारक का स्थायी पता और आइडी प्रमाण जमा करके आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner