मदरसा शिक्षकों ने दिया मांगपत्र
वाराणसी : प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां के 11 घंटे के दौरे के दौरान प्रत्येक क्षण उनके आसपास लोगों का जमावड़ा रहा। सुबह सर्किट हाउस में मदरसा शिक्षकों ने वेतन संबंधी मांगपत्र सौंपा। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की ओर से सौंपे गए मांगपत्र में कहा गया कि माह रमजानुल मुबारक में रोजेदारों के सामने काफी समस्या आएगी। विगत चार माह से वेतन बकाया है। प्रतिनिधिमंडल में हाजी दीवान खां जमा, मौलाना रियाजुद्दीन नोमानी, डॉ.नबी जान, मौलाना अलीमुद्दीन, जैद अहमद अंसारी, डॉ.काजी मोहम्मद शाहिद, नसीम अहमद सिद्दीकी, एस.एस सज्जू आदि शामिल थे।
इस्लामिक फाउण्डेशन की ओर से काबीना मंत्री को मांग पत्र दिया गया। वक्फ की सम्पत्ति को मुक्त करने की मांग की गई।
तिलभाण्डेश्वर स्थित नूरी मस्जिद में लगे सरकारी ताले के संदर्भ में काजी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती गुलाम यासीन ने काबीना मंत्री को मांगपत्र सौंपा। सर्किट हाउस में हाजी नासिर जमाल, परवेज जोखू, रीबू श्रीवास्तव, मोहम्मद नईम, डॉ.अकबर अली, मौलाना रेयाज कादरी, अदनान खां, डॉ.मोहम्मद अमीन, दिलशाद अहमद दिल्लू, सोहराब खां, जीशान कलाम सहित आदि शामिल थे।
गांव में मिलता है सुकून : मंत्री आजम खां के नाथूपुर स्थित परवेज जोखू के आवास पर पहुंचने पर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। इस्तकबाल से गदगद मंत्री ने कहा कि गांव मे बहुत सुकून मिलता है। 12.45 बजे मस्जिद नाथूपुर पहुंचे। वहां पर इमाम-ए-जुमा रमजानुल मुबारक की फजीलत बयान कर रहे थे। खुतबे के बाद 1.05 बजे जमात हुई। नमाज के बाद मंत्री ने इमाम से मस्जिद के बाबत जानकारी की। बाहर निकलने पर गांव वालों से समस्या पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां खड़ंजा बिछाने की सख्त जरूरत है। साथ ही बहुत गंदगी रहती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।