साली का मकान बेच जीजा ने हड़पा पैसा
...और पढ़ें

वाराणसी : जीजा ने साली का मकान बेच पैसा हड़प लिया। यह कारनामा दो माह पूर्व खालिसपुर (मिर्जामुराद) निवासिनी मुन्नी देवी के साथ हुआ। अब वह अपना पैसा पाने के लिए दर दर भटक रही है। डीएम के साथ ही उसने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरीश कुमार से भी गुहार लगाई। उसका कहना था कि पुलिस जीजा से पैसे दिलाने के लिए घूस की मांग कर रही है।
फिलहाल, अपनी सास के साथ सुंदरपुर (लंका) में रह रही मुन्नी देवी की मानें तो खालिसपुर में उसके पति ने छह कमरे का पक्का मकान पांच लाख बीस हजार रुपये में खरीदा था। पति व पुत्र के साथ चांदपुर (मंडुआडीह) में रहती थी और मकान में ताला बंद था। बंद मकान को देखकर कतवारूपुर (जंसा) निवासी जीजा मुन्ना पटेल ने उसे बेचकर अपने पड़ोस में कृषि के लिए अधिक जमीन दिलाने व घर बसाने का आश्वासन दिया था। सुरसी (मिर्जापुर) की प्रमिला देवी उर्फ बुधनी को 19 सितंबर 2011 को यह मकान चार लाख पैंतीस हजार रुपये में बेच दिया गया। मुन्ना ने इस पैसे को अपने पास रखा। काफी समय बीत जाने के बाद पैसा मांगा गया तो वह पहले जमीन ढूंढने की बात करता रहा पर बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया और मारने पीटने की धमकी देने लगा। मुन्नी ने इसकी शिकायत जंसा थाने पर की। पुलिसवालों ने इस पर कार्रवाई करने की जगह पैसे की मांग की। थक हारकर मुन्नी ने डीएम व एसपी ग्रामीण से शिकायत की है। एसपी ग्रामीण ने जंसा थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।