प्रौद्योगिकी विकास के जनक थे राजीव गांधी
वाराणसी : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी महज राजनेता नहीं प्रौद्योगिकी विकास के जनक भी थे। उसी का परिणाम है कि देश आज विज्ञान, तकनीकी विकास और सूचना क्रांति में विश्व के बड़े देशों को मात दे रहा है। भारत का हर नागरिक स्व. राजीव का सदैव ऋणी रहेगा। ये विचार शनिवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर में आयोजित गोष्ठी, संगोष्ठी और बैठकों में व्यक्त किए गए। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को मैदागिन स्थित कार्यालय पर बैठक कर राजीव गांधी की नीतियों व आदर्शो पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, रईस अहमद, मणिशंकर पाण्डेय, सतीश चौबे, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, धमेंद्र सिंह, संजीव वर्मा, अरविंद किशोर राय, देवेंद्र सिंह, डॉ. जेपी तिवारी, जितेंद्र सेठ, अतुल मालवीय, रविशंकर मिश्र, संजय जोशी, गुलरेज अहमद आदि ने विचार व्यक्त किए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इंग्लिशियालाइन स्थित कार्यालय पर संगोष्ठी की गई। कहा गया कि राजीव गांधी ने विज्ञान व सूचना तकनीक को समृद्धि बना कर युवाओं को नवभारत के निर्माण से जोड़ दिया। संगोष्ठी को विजय शंकर पाण्डेय, बैजनाथ सिंह, कैलाश टंडन, रामसागर उपाध्याय, विजय शंकर मेहता, प्रो. लक्ष्मी दूबे, रियाज अहमद अशोक कुमार पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव अनू आदि ने संबोधित किया।
त्रिपुरा भैरवी में शहर कांग्रेस कमेटी की पं.कन्हैया त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई सभा में राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। सभा में महंत श्रीनारायण शर्मा, पूर्णेन्दु शेखर मिश्र, महेन्द्र नाथ शर्मा, छोटेलाल यादव, आकाश यादव, राजेन्द्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस विचार विभाग की रत्न शंकर पाठक की अगुवाई में हुई बैठक में राजीव गाधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा हुई।
राजीव गांधी स्टडी सर्किल की ओर से नगवा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को प्रो. सतीश राय, प्रो. राकेश पाण्डेय, डॉ. विश्वनाथ पाण्डेय, डॉ. परमेंद्र सिंह, डॉ. जेपी राय आदि ने संबोधित किया। कमलाकर त्रिपाठी के नाटीइमली स्थित आवास पर पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में प्रदीप पाण्डेय, अब्दुल रहमान, नेहरू पाण्डेय आदि ने विचार व्यक्त किए। दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में सप्तसागर, यतींद्र नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कबीरनगर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव एसपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंट कार्यालय, गणेश शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में गोलघर, अजय सिंह की अध्यक्षता में मकबूल आलम रोड, अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में चौक, भारतीय खेल वैज्ञानिक समिति के डॉ. निशापति भूषण शुक्ल की अध्यक्षता में सुंदरपुर, छात्रनेता महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रोहनिया, आनंद चौबे की अध्यक्षता में बांसफाटक, महानगर कांग्रेस सेवादल के गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में अस्सी में राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। सेवापुरी में ब्लाकप्रमुख डॉ. तेग बहादुर सिंह के आवास पर पुण्यतिथि मनाई गई। रामनगर में महानगर अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को रेखा शर्मा, बृजेंद्र लाल, आत्माराम, लालजी कन्नौजिया, अशोक वर्मा आदि ने संबोधित किया।
आतंकवाद विरोधी दिवस : डीरेका के प्रशासन भवन में राजीव के बलिदान दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्यअतिथि महाप्रबंधक केके सक्सेना थे। इस मौके पर आयोजित सभा को राकेश बताश, एके मित्तल, अतुल मोहन, विवेक कुमार, आरएन मिश्र, एलबी राय, पीके गुप्ता, एनपी सिनहा, एमके दीक्षित आदि संबोधित किया।
रखा उपवास : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मैदागिन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के निकट उपवास रखा गया। नेतृत्व डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालू कर रहे थे। इसमें सीताराम केसरी, राजेंद्र मिश्र, राजेश त्रिपाठी, आनंद पाठक आदि ने हिस्सा लिया। आशापुर चौराहा स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के निकट युवक कांग्रेस के पंकज चौबे की अगुवाई में उपवास रखा गया। इसमें अवधेश पाण्डेय, मटरू राय, नित्यानंद पाण्डेय, प्रेमचंद्र पटेल, सुरेंद्र पाठक, प्रेम मिश्रा आादि ने हिस्सा लिया।
प्रभात फेरी : कांग्रेस नेता राजेश खत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के निकट से प्रभात फेरी निकाली, जो टाउनहाल, बुलानाला, मालवीय मार्केट होते हुए पुन: मैदागिन चौराहा पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा को सलमान बशर, दिनेश तिवारी, राकेश पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, आनंद विजय, रामायादव आदि ने संबोधित किया।
मलिन बस्ती में सफाई : पूर्वाचल विकास मंच की ओर से बजरडीहा स्थित मलिन बस्ती में सफाई अभियान चलाया गया और बच्चों के बीच टाफी-बिस्कुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विवेक कुमार गुप्ता, अजय जायसवाल, दिव्य कुमार गुप्ता, रवि मिश्रा ने हिस्सा लिया।
रक्तदान : युवक कांग्रेस के राघवेंद्र चौबे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आईएमए भवन में रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अरविंद मिश्रा, विजय बाबा, प्रवीण तिवारी, सावंत यादव, अमित जैन, राजन चौबे आदि शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।