प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 68 हजार महिलाओं को मिला लाभ, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने बच्चे के प्रथम चक्र का ...और पढ़ें

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पहली बार मां बनने वाली गर्भवती के लिए संबल बन रहा है। इसके तहत संबंधित महिला को तीन किस्त में 5000 रुपये डीबीटी के जरिए खाते में दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य है की गर्भवती और गर्भस्थ शिशु को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा सके। इसमें जनवरी 2017 से अगस्त 2021 तक 68,097 लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में रुपये भेजे जा चुके हैं। नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. एके मौर्या बताते हैं कि पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किस्त के रूप में 1,000 रुपये दिए जाते हैं।
गर्भावस्था के छह माह बाद जांच कराने पर दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने, बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। पीएमएमवीवाई का हेल्प लाइन नम्बर 7998799804 भी जारी किया गया है। कोई भी लाभार्थी उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या आये तो वह अपने नजदीकी ब्लाक के सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व बीसीपीएम तथा बीपीएम से सम्पर्क कर इस योजना का लाभ पा सकता है। इस योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं की सेहत की सुरक्षा के साथ ही आर्थिक तौर उन उनको राहत देने का भी काम किया जा रहा है।
ऐसे मिलेगा लाभ : गांव व वार्ड की आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, एएनएम, बीसीपीएम या बीपीएम के माध्यम से फार्म भरा जाता है। लाभार्थियों को योजना का लाभ पाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, गर्भवती व उसके पति का आधार कार्ड, लाभार्थी के खाते के पासबुक की फोटो प्रति व बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र फार्म के साथ जमा करना होता है। इसके बाद संबंधित खाते में तीन किस्तों में रकम भेज दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।