63 फीट ऊंची पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा वाराणसी पहुंची, ट्रेलर गुजरने पर लगा जाम
काशी में जल्द स्थापित होने वाली 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमा शनिवार की दोपहर वाराणसी पहुंच गर्इ।
वाराणसी, जेएनएन। काशी में जल्द स्थापित होने वाली 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमा शनिवार की दोपहर वाराणसी पहुंच गर्इ। मिर्जामुराद हाइवे से प्रतिमा लदा ट्रेलर गुजरने से घण्टों जाम लगने से यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं प्रतिमा काे देखने वालों की भी भारी भीड़ मौके पर लगी रही।
रामनगर के पड़ाव चौराहा पर लगने के लिए जयपुर (राजस्थान) से बनकर ट्रेलर (ट्रक) पर लद कर 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा प्रयागराज होते हुए काशी पहुंची। कांसे की यह प्रतिमा तीन अलग-अलग हिस्सों से मिलकर बनी हुई है। एनएच 2 का बांया लेन कांवरियों के आरक्षित होने से दाहिने लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। प्रतिमा लदे भारी वाहन के चलते दोपहर में मिर्जामुराद से राजातालाब के बीच जाम लग गया। हाइवे पर इसकी वजह से घण्टों यातायात प्रभावित होने से जाम में फंसकर वाहन रेंगते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।