Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT BHU का वार्षिकोत्सव : काशीयात्रा-2020 के 38वें संस्करण में 60 हजार लोग होंगे शामिल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 10:21 AM (IST)

    आइआइटी बीएचयू का वार्षिकोत्सव काशीयात्रा-2020 का 38वां संस्करण 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होगा।

    IIT BHU का वार्षिकोत्सव : काशीयात्रा-2020 के 38वें संस्करण में 60 हजार लोग होंगे शामिल

    वाराणसी, जेएनएन। आइआइटी, बीएचयू का वार्षिकोत्सव काशीयात्रा-2020 का 38वां संस्करण 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक उत्सव में देश भर से छात्र-छात्राएं एवं कलाकार शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में संगीत, नृत्य, साहित्य, कला, नाटक व क्विज सहित समस्त विधाओं की कुल 60 से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके निर्णायक मंडल में देश की नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें नाटक के मशहूर अभिनेता राजेश खट्टर, क्विज मास्टर मेजर चंद्रकात नायर, मिराज में अस्मिता मरवा जैसे बड़े नाम प्रमुख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा हास्य-कलाकार रवि गुप्ता व फाइन-आर्ट्स के आर्टिस्ट विपुल चंद्रन छात्रों को अपना कौशल निखारने में मदद करेंगे। महोत्सव में बालीवुड कलाकार व गायक भी शामिल होकर अपना जलवा बिखेरते हैं। इनके नामों की घोषणा की जानी अभी बाकी है। बता दें कि दिग्गज गायक डिवाइन व केके ने 2018 में व अमित त्रिवेदी ने 2017 की काशीयात्रा में शिरकत कर समा बांधा था। कई विदेशी कलाकार भी आएंगे फेसबुक पेज से मिली जानकारी के मुताबिक यूएसए के मशहूर गिटारिस्ट डारेन मोरिस्से, इटली के वन मैन बैंड अलेजेंद्रो वास्ता, बेल्जियम के स्टीफन गिलिस, स्पेन के लूपिंग आर्टिस्ट बोर्जा कैटनेसी व पपिटियर मारियो गोलनेज सारेनो व डेनमार्क के रेड लामा सहित कई विदेशी कलाकार इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाएंगे।

    बता दें कि इस आयोजन के संयोजक उत्सव गांधी, उप संयोजक मोहित शर्मा व श्रषभ अग्रवाल की अहम भूमिका है। सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा प्रचार उत्सव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से प्रचार-प्रसार चल रहा है। छात्रों ने फेसबुक व ट्विटर पेज बनाकर इसके वीडियो, ग्राफिक्स व संदेश आदि शेयर कर रहे हैं। वहीं इसके लिए काशी यात्रा के नाम से वेबसाइट भी तैयार की गई है।