Varanasi News : अब बीएचयू अस्पताल में आइसीयू के 34 बेड, कई विभागों के वार्ड व ओपीडी भी स्थानांतरित
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित एसएसबी अपने मूल चिकित्सकीय कार्य में लौट गया है। आइसीयू वार्ड अब मुख्य अस्पताल भवन से एसएसबी में शिफ्ट कर दिया गया है। अब कोरोना की लहर शांत हो गई है तो सभी विभाग शिफ्ट किए जाने लगे हैं।

वाराणसी, मुकेश चंद्र श्रीवास्तव : बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक (एसएसबी) अपने मूल चिकित्सकीय कार्य में लौट गया है। आइसीयू वार्ड अब मुख्य अस्पताल भवन से एसएसबी में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही अब यहां पर आइसीयू बेड की संख्या 34 हो गई है। इससे पहले करीब 100 साल से संचालित इस अस्पताल में आइसीयू के मात्र 16 बेड ही थे। यही कारण आइसीयू के बेड की कमी आएदिन मरीजों को झेलनी पड़ती है। हालांकि इस ब्लाक के पूर्ण रूप से शुरू होने के बाद यह समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ब्लाक की आधारशिला रखी थी। जब यह बनकर तैयार हुआ और में स्पेशियालिटी रोगों का उपचार शुरू ही होने वाला था कि वर्ष 2020 की शुरुआत में ही कोरोना महामारी आ गई। इसे पूर्वांचल का लेवल थ्री अस्पताल बनाकर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हुआ। अब कोरोना की लहर शांत हो गई है तो सभी विभाग शिफ्ट किए जाने लगे हैं। एसएसबी को तीन ब्लाक ए, बी व सी में बांटा गया है। सभी के छह फ्लोर हैं।
सभी के पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद अब पूर्वांचल के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के मरीजों के लिए चिकित्सा की सौगात मिलनी शुरू हो जाएगी। एसएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता बताते हैं कि वैसे नेफ्रोलाजी समेत कई विभागों के वार्ड भी स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं आइसीयू की सारी मशीनें व स्टाफ भी नए भवन में शिफ्ट कर दिए गए है। आइसीयू वार्ड छठवें तत्ले पर शुरू किया गया है।
एसएसबी में ये होंगी सुविधाएं
ग्राउंड फ्लोर (भूतल) :
लाउंड्री, एमआरआइ स्कैन, सीटी स्कैन, ब्लड रूम, फार्मेसी, इंड्रोक्रोइनोलाजी ओपीडी, रेडियोलाजी, कंसलटेंट रूम, ड्रेसिंग रूम, रेजिडेंट रूम, एक्स-रे रूम, अल्ट्रा साउंड रूम, गैस्ट्रो मेडिसिन ओपीडी, नेफ्रोलाजी ओपीडी, यूरोलाजी ओपीडी, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रूम, सीवीटीएस ओपीटी, कार्डियोलाजी ओपीडी, न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलाजी ओपीडी।
प्रथम तल :
जनरल वार्ड, कामन टायलेट, डाक्टर्स, नर्सेज व रेजिडेंट ड्यूटी रूम, बायोकेमेस्ट्री रूम, वार्ड साइड सेमिनार रूम, क्लीनिकल साइटोपैथोलाजी सर्विस लैब, माइक्रो बायोलाजी लैब, वीडियो ईईजी, ईईजी लैब, एनएससी-ईएमजी, न्यूरो सर्जरी एचडीयू, डे केयर, माइनर ओटी, सेमिनार-डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, रिसर्च लैब, कंसलटेंड, एचओडी रूम, एमएस आफिस, स्टाफ आफिस।
द्वितीय तल :
जनरल वार्ड, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रूम, सीयू, डीयू, वार्ड स्टोर, नर्सिंग स्टेशन, कामन टायलेट, लिफ्ट, जनरल वार्ड, सीयू, डीयू, नर्सिंग स्टेशन, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रूम, पेसेंट अटेंडेंट वेटिंग एरिया, ईआरसीपी, यूजीआइई, सिग्मोडॉस कापी रूम, इंडोस्कोपी रिकवरी रूम, कामन टायलेट, डाक्टर्स, नर्सेज व रेजिडेंट रूम, डे केयर, रिसर्च लैब, कंसलटेंड, एचओडी रूम, हास्पिटल स्टोर मेडिसिन, लाइब्रेरी, माइनर ओटी, स्टेयर, लिफ्ट।
तृतीय तल :
जरनल वार्ड, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रूम, सीयू, डीयू, स्टोर, कामन टायलेट, यूरो डायनेमिक, एंड्रोलाजी, लिथोट्रिप्सी, यूरोलाजी लैब, पेसेंट अटेंडेंट वेटिंग एरिया, डायलिसिस रूम, पेरीटोनियल डायलिसिल, सीरो पाजिटिव पेसेंट रूम (एचसीवी), सीरो पोजिटिव (एसबीएस) एजी पेसेंट, डाक्टर्स, नर्सेस, रेजिडेंट, वार्ड साइड सेमिनार रूम, डे केयर, रिसर्च, कंसलेटेंड व एचओडी रूम, माइनर ओटी, हास्पिटल स्टोर।
चतुर्थ तल :
जनरल वार्ड, सीयू, डीयू, नर्सिंग स्टेशन, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रू, वार्ड स्टोर, पेसेंट वेटिंग एरिया, बर्न यूनिट, बर्न यूनिट क्यूबिकल्स, कामन टायलेट, डाक्टर्स, नर्सेज, रेजिडेंट ड्यूटी रूम, डे केयर, रिसर्च लैब, कंसलटेंड, एचओडी रूम, हास्पिटल स्टाफ कैफेटेरिया, एमआरडी सेक्शन, लाइब्रेरी, माइनर ओटी।
पंचम तल :
ओटी, प्री आपरेटिव वार्ड, अडल्ट आइसीयू, नीकू, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, डाक्टर्स, नर्सेज, रेजिडेंट, एनेस्थेटिस्ट, ओटी स्टोर रूम, सीसीयू, पेसेंट वेटिंग एरिया, कैथ लैब एक से पांच, प्री कैथ, रिकवरी, डाक्टर्स, टेक्निशियन, स्टोर, नर्सेज, रेजिडेंट ड्यूटी रूम, थाइरोसिस आइसीयू, डे केयर, रिसर्च लैब, कंसलटेंट, रिसर्च, एचओडी, सेंट्रल कंट्रोल रूम, लाइब्रेरी व माइनर ओटी।
छठवां तल :
ओटी, प्री आपरेटिव, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, डाक्टर लाउंज, नर्सेज लाउंज, रेजिडेंट लाउंज, एनेस्थेटिस्ट रूम, ओटी स्टोर, आइसीयू इनचार्ज, कंसलटेंट, काउंसिलिंग रूम, पेसेंट एरिया, नर्सेज-टेक्नीशियन लाउंज, डाक्टर्स-रेजिडेंट लाउंज, ओटी सेमिनार रूम, आइसीयू स्टोर। ओटी काम्प्लेक्स प्री आपरेटिव, पोस्ट आपरेटिव, लाउंज, डाक्टर्स, नर्सेज, रेजिडेंट, एनेस्थेटिस्ट रूम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।