Move to Jagran APP

बरेका में जागरुकता अभियान के साथ अब तक 27305 पात्र लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका

बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए सुझाव जहा बीमार वहीं उपचार को दृष्टिगत रखते हुए महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत मल्लिक के नेतृत्व में ट्रेसिंग टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 29 May 2021 08:28 PM (IST)Updated: Sat, 29 May 2021 08:28 PM (IST)
बरेका में जागरुकता अभियान के साथ अब तक 27305 पात्र लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका
बनारस रेल इंजन कारखाना के अस्‍पताल में टीकाकरण

वाराणसी, जेएनएन। बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए सुझाव जहा बीमार वहीं उपचार को दृष्टिगत रखते हुए महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत मल्लिक के नेतृत्व में ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट का कार्य  प्राथमिकता के आधार पर  किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान बरेका चिकित्सालय टीम एवं जिला प्रशासन के बेहतर समन्वयन में चरणबद्ध तरीके से चल रहा है अब तक कुल 27305 पात्र लाभार्थियों को टीका लगाया गया I जिसके अंतर्गत 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों सहित प्रथम डोज कुल 19571 लोगों को एवं दूसरा डोज कुल 7734 लोगों को दिया गया।

loksabha election banner

भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय द्वारा करोना संक्रमण से संबंधित सभी निर्दिष्ट निर्देशों का अनुपालन यथावत सुनिश्चित करते हुए बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी में चिकित्सीय व्यवस्था, आइसोलेशन, एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच, टीकाकरण, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सहित जन जागरूकता अभियान को लगातार चलाया जा रहा है। बरेका स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत न केवल रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों बल्कि शहर के आम नागरिकों को प्रोत्साहित कर  सुव्यवस्थित ढंग से अपने टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने की व्यवस्था बनाए रखा है।     शनिवार को टीकाकरण केंद्र में अब तक का सर्वाधिक एक दिन में कुल 714 पात्र  लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें रेलवे के 86 तथा नॉन रेलवे के 285 लाभार्थियों सहित कुल 371 पात्र लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई जबकि दूसरी डोज रेलवे के 192 तथा नॉन रेलवे के 151 लाभार्थियों सहित कुल 343 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया।इस प्रकार अब तक लगातार टीकाकरण चलाकर  रेलवे के  8489 तथा नॉन रेलवे के 11089 लाभार्थीयो सहित कुल 19571 पात्र लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी  गई,जबकि दूसरी डोज रेलवे के 5055 तथा नॉन रेलवे के 2679 लाभार्थीयो  सहित कुल 7734 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया।साथ ही विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की जा रही है। कर्मचारी क्लब टीकाकरण केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे उसके लिए रेल सुरक्षा बल एवं सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड का सहयोग लिया जा रहा है। टीकाकरण टीम के साथ सिविल डिफेंस के सदस्य रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन में अपना सहयोग दे रहे हैं।

जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बनारस रेल इंजन कारखाना पूरी टीम भावना के साथ एकजुट होकर कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने व नए स्ट्रेन के संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.