Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में 588 करोड़ से सुधरेगी शहर की विद्युत व्यवस्था, लगाए जाएंगे 2000 नए विद्युत ट्रांसफार्मर

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:57 AM (IST)

    वाराणसी में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 588 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई है। इसके तहत दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और पुराने बदले जाएंगे। बढ़ती आबादी को देखते हुए 15 नए विद्युत उपकेंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया और स्थान चयन में तेजी लाने को कहा।

    Hero Image
    स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बिजली विभाग के अफसरों संग की बैठक। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। तपिश के चलते बढ़े लोड से लड़खड़ा रही बिजली व्यवस्था को 588 करोड़ से संजीवनी मिलेगी। इसमें दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और पुराने बदले जाएंगे। बढ़ती आबादी और खपत के सापेक्ष बढ़े लोड अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में नए 15 विद्युत उपकेंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इनके लिए प्रस्ताव स्वीकृत होने के साथ धनराशि जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए स्वीकृत धनराशि से कार्यों को शुरू करा कर युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश दिया।

    कहा, प्रस्तावित 15 नए विद्युत उपकेंद्रों के लिए स्थान चयन शीघ्र कर लिया जाए। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्षद व सर्वेयर के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर उचित व निर्विवाद स्थल का चयन सुनिश्चित कर लें। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली व शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

    मंत्री ने कतिपय स्थानों पर बांस-बल्ली पर लटकते व जर्जर तारों से मुक्ति दिलाने का विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्षद के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर बांस-बली व जर्जर तारों वाले स्थल चिह्नित करें और युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर वहां पर व्यवस्था सुदृढ़ करें।

    विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाने व पुराने विद्युत ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए ठोस रणनीति बनाकर क्षेत्रों को चिह्नित कर लें। जहां कहीं भी ट्रांसफर बदले जाने हैं, उन्हें प्राथमिकता सूची में सम्मिलित करें।

    comedy show banner
    comedy show banner