Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम पहुंची काशी, बुनकारी के बारे में ली जानकारी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:41 PM (IST)

    16वें केंद्रीय वित्त आयोग का 13 सदस्यीय दल अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचा। टीम ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया और बुनकारी की बारीकियों को समझा। आयोग रसूलपुर गांव में नगर निगम के विकास कार्यों का जायजा लेगा सिगरा स्टेडियम का दौरा करेगा और अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

    Hero Image
    बुनकरों से जानकारी लेती 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग का 13 सदस्यीय दल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सुबह बनारस आया। केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। सांस्कृतिक संकुल में बुनकारी देखी। उसकी बारीकियों को समझा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की टीम रसूलपुर गांव व शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से कराए गए विकास कार्यों का जायजा लेगा। सिगरा स्टेडियम देखने के बाद होटल ताज में अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेगा।

    शुक्रवार को दल सदस्य सारनाथ जाएंगे। टीम में केंद्रीय वित्त आयोग के संयुक्त सचिव राहुल जैन, संयुक्त निदेशक राघवेंद्र सिंह, निजी सचिव कुमार विवेक, उप निदेशक आशुतोष अवस्थी आदि हैं।