Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े 16 और कालेज, बीए, बीकाम, बीएससी के अलावा बीएड व पंचवर्षीय विधि कोर्स की मान्यता

    By Milan KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 06:34 PM (IST)

    वाराणसी सहित चंदौली मीरजापुर व सोनभद्र में खुलने वाले नए कालेजों को काशी विद्यापीठ ने संबद्धता प्रदान कर दी है। ये कालेज बीए बीकाम बीएससी बीएड पंचवर्षीय विधि सहित विभिन्न कोर्सों में वर्तमान सत्र से ही दाखिला ले सकेंगे।

    Hero Image
    वाराणसी सहित पांच जिलों में संबद्ध कालेजों की संख्या अब 361 से बढ़कर 377 हो गई है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 16 और निजी कालेज जुड़ गए हैं। वाराणसी सहित चार जिलों में खुलने वाले इन कालेजों को विद्यापीठ प्रशासन ने संबद्धता प्रदान कर दी है। ऐसे में विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों की संख्या अब 361 से बढ़कर 377 हो गई है। वहीं दूसरी ओर नए कालेज खुलने स्नातक में करीब तीन हजार सीटें बढ़ने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विद्यापीठ ने वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर व सोनभद्र के इन कालेजों को बीए, बीकाम, बीएससी, बीएड, पंचवर्षीय विधि सहित विभिन्न कोर्सों में वर्तमान सत्र से ही दाखिला लेने की मान्यता प्रदान की है। इसके अलावा विद्यापीठ प्रशासन ने वाराणसी सहित पांच जिलों में करीब 40 महाविद्यालयों को पंचवर्षीय विधि, बीबीए, बीसीए, बीएससी-कृषि सहित अन्य व्यवसायिक व रोजगारपरक कोर्स संचालित करने की मान्यता वर्तमान सत्र से ही प्रदान की है। यूपी कालेज में बीएससी-कृषि में दाखिले के लिए हर साल मारामारी होती है। अब जनपद के छात्रों को बीएससी-कृषि में दाखिले के लिए एक निजी कालेज में भी सुविधा मिल गई है जिससे उन्‍हें काफी राहत मिलने वाली है।

    चार जिलों में इन कालेजों को मिली मान्यता

    वाराणसी : इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन (हरिहरपुर हरहुआ), स्व. वंश नारायण महिला महाविद्यालय (गौर मिर्जामुराद), किशोरी कमलेश महाविद्यालय (गौर मिर्जामुराद), गौरादेवी धनई प्रसाद महाविद्यालय (बनकट पिण्डरा), लिटिल फ्लावर महाविद्यालय (डाफी), बाला जी गर्ल्स इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन (बालाजी नगर लमही) व काशी दर्शन डीयू महाविद्यालय (मड़़ई-बनकट)।

    चंदौली : महादेव महेंद्र महाविद्यालय (फेसुड़ा सकलडीहा), उदय प्रताप वीमेंस कालेज (इजरा), उदय प्रताप विधि महाविद्यालय (इजरा) व अरूण योग एकेडमी (दयालपुर सदलपुरा)फ

    मीरजापुर : राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय (कनईपुर-अहरौरा), विष्णुजी घाटम महाविद्यालय (घाटमपुर अहरौरा),राम लाल विधि महाविद्यालय (जलालपुर माफी) व साई इंस्टीट्यूट आफ ला कालेज (लोहारीकला)।

    सोनभद्र : राजाराम महाविद्यालय (मररही चोपन)।

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध पांच जिलों में कालेजों की संख्या अब इस प्रकार हो गई है-

    • 123 वाराणसी में
    • 88 चंदौली में
    • 25 भदोही में
    • 92 मीरजापुर में
    • 49 सोनभद्र में