गोपाल मंदिर में पुष्टिध्वजा का किया रोहण
वाराणसी : चौखंबा स्थित षष्ठपीठ गोपाल मंदिर में महाप्रभु वल्लभाचार्य के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में
वाराणसी : चौखंबा स्थित षष्ठपीठ गोपाल मंदिर में महाप्रभु वल्लभाचार्य के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को पुष्टिध्वजा रोहण व महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। शाम को आयोजित पुष्टिमार्गीय व्याख्यान स्पर्धा में तीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मुकुंद गोपाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सुबह षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज व गोस्वामी प्रियेंदु बाबा ने वल्लभाचार्य महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। वेद विद्या मंदिर के बालकों द्वारा वाद्य घोष के साथ गोवर्धन चौक में धौली पटिया पर वैष्णवजनों ने बधाई संकीर्तन किया। वेद विद्या मंदिर के 21 बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। महिलाओं ने 'पुष्टि का डंका भारत में बजाया महाप्रभु ने' जैसे भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत महाराजश्री व बाबा प्रियेंदु ने वैष्णवजनों की उपस्थिति में सुदर्शनजी का दुग्धाभिषेक किया। वैष्णवजनों ने मुकुंदराय जी व गोपाललालजी के मंगला दर्शन किया। संचालन श्रीमती छाया बेन ने किया।
शाम को गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज के सानिध्य में पुष्टिमार्गीय व्याख्यान प्रतियोगिता की गई। निर्णायक मंडल में शामिल प्रो. बृजरतन दास गुप्ता, अरुण पारिख, माधुरी बेन शाह ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राधेकृष्ण अग्रवाल, हरिदास पारिख, मुरारीदास अग्रवाल, अरुण पारिख, रमेश भाई व राजेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। संचालन नवीन झुनझुनवाला ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।