Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 15 प्रोफेसर और 55 डाक्टरों को भेजा ज्वाइन लेटर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 09:14 PM (IST)

    राजकीय मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डा. आरे दीक्षित ने पिछले दिनों आकर यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में कार्यरत थे। आते ही उन्होंने मेडिकल कालेज को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।

    Hero Image
    राजकीय मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डा. आरे दीक्षित ने पिछले दिनों आकर यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    गाजीपुर, जेएनएन। राजकीय मेडिकल कालेज को शीघ्र चालू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नव नियुक्त प्रधानाचार्य इसमें जी-जान से जुटे हुए हैं। प्रधानाचार्य के बाद अब अन्य स्टाफ की तैनाती को लेकर पत्राचार शुरू हो गया है। अब तक 15 प्रोफेसरों सहित पांच सीनियर रेजिडेंट व 50 जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा चुका है। सोमवार से वह यहां आकर ज्वाइन करना शुरू कर देंगे। इसके बाद लिपिक व स्टाफ नर्स की तैनाती होगी। जैसे-जैसे प्रक्रिया अागे बढ़ेगी, मेडिकल कालेज अपना आकार लेना शुरू कर देगा। इसके शुरू होने से जनपदवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में निर्मित स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डा. आरे दीक्षित ने पिछले दिनों आकर यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में कार्यरत थे। आते ही उन्होंने मेडिकल कालेज को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सबसे पहले मेडिकल कालेज के स्टाफ और अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस कालेज के लिए शासन स्तर से पहले ही प्रोफेसरों व डाक्टरों की चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। प्रधानाचार्य अब यहां से चयनित प्रोफेसरों व डाक्टरों को ज्वाइन लेटर भेज रहे हैं, ताकि वह शीघ्र आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लें। शुक्रवार को 15 फैकेल्टी के 15 प्रोफेसरों और शनिवार को पांच सीनियर रेजिडेंट व 50 जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा गया। इसके बाद लिपिकीय स्टाफ सहित स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय आदि की तैनाती होगी।

    बोले अधिकारी

    मेडिकल कालेज को शुरू करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब तक कुल 70 प्रोफेसरों सहित सीनियर रेजिडेंट व जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा चुका है। वह सोमवार से आकर यहां ज्वाइन करना शुरू कर देंगे। इसके बाद अन्य स्टाफ के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। - डा. आरके दीक्षित, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर।