कल्पतरु दर्शन शिविर में त्रिनेत्र शक्ति का प्रदर्शन
वाराणसी : छावनी स्थित एक होटल में चल रहे कल्पतरु दर्शन शिविर में शुक्रवार को स्वामी नित्यानंद के शिष
By Edited By: Updated: Sat, 09 Jul 2016 01:57 AM (IST)
वाराणसी : छावनी स्थित एक होटल में चल रहे कल्पतरु दर्शन शिविर में शुक्रवार को स्वामी नित्यानंद के शिष्यों ने त्रिनेत्र शक्ति का प्रदर्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया।
शिविर का आगाज सुबह पांच से छह बजे तक योगाभ्यास से हुआ। मां नित्य योगानंद ने देश-विदेश के भक्तों को योग का अभ्यास कराया। स्वामी नित्यानंद ने पचास भक्तों को गुरुमंत्र की दीक्षा दी। नित्यानंद गुरुकुल के बच्चों द्वारा त्रिनेत्र शक्ति के तहत आखों पर पट्टी बाधकर पढ़ने और शरीर को स्कैन कर बीमारियों के बारे में बताते देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। परमहंस नित्यानंद स्वामीजी, आत्मप्रियानंद, पूजानंद व अनिरुद्धानंद आदि मौजूद थे।