वाराणसी में 12334 लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका, हेल्थ सेंटर में डोज लगाने के लिए हो रही भीड़
जिले में बुधवार को विभिन्न केंद्रों पर 12334 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगा। सीएमओ ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के 8836 व 45 वर्ष से ऊपर के 3498 लाभार् ...और पढ़ें

वाराणसी,जेएनएन। जिले में बुधवार को विभिन्न केंद्रों पर 12334 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगा। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के 8836 व 45 वर्ष से ऊपर के 3498 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। विभिन्न केंद्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 119 सत्रों का आयोजन कर 12334 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 11848 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 486 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित चिकित्सालय में बुधवार को 449 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 68 रेल कर्मचारियों तथा 281 नॉन रेलवे लोगों तथा 45 से अधिक आयु वर्ग में 57 रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों समेत 43 नान रेलवे लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। ऐसे ही बरेका में 460 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगा। इसमें रेलवे के 56 तथा नॉन रेलवे के 304 लाभार्थीयों सहित 360 पात्र लोगों को पहली डोज दी गई जबकि दूसरी डोज रेलवे के 32 तथा नान रेलवे के 68 लाभार्थीयो सहित एक सौ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया।
मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने जनपद के विधानसभा क्षेत्र के चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगो से वैक्सीनेशन की व्यवस्था का फीडबैक भी लिया गया। मंत्री ने वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर वैक्सीनेशन से संबंधित सारी सुविधाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आए लोगों से अपील किया वैक्सिंग की पहली डोज लगने के बाद हो सकता है हल्का बुखार आये, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन होने या लोगों की बारी आने में समय से वैक्सीन लग रही है या नहीं, किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं हो रहा है इसकी पड़ताल की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।