कीड़ा होता है मिर्गी का सबसे बड़ा कारण
जागरण संवाददाता, वाराणसी : आप मानिए या मत मानिए लेकिन न्यूरो विशेषज्ञों ने शोध में पाया है कि मिर्गी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी : आप मानिए या मत मानिए लेकिन न्यूरो विशेषज्ञों ने शोध में पाया है कि मिर्गी का सबसे बड़ा कारण कीड़ा होता है। बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के न्यूरोलाजी विभाग में सोमवार को हुई संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष प्रो. वीएन मिश्र ने इस शोध का हवाला दिया। बताया कि ओपीडी में दो वर्षो में मिर्गी के लगभग 6000 से अधिक मरीज आए। 298 मरीजों पर शोध हुआ। इसमें 175 पुरुष एवं 123 महिलाएं शामिल की गईं। शोध में 22 फीसद सामान्य झटके, 11 फीसद फोकल सीजर एवं छह प्रतिशत माइग्रेन सीजर थे। 85 प्रतिशत फोकल मिर्गी न्यूरो सिस्टीसार्कोसिस के कारण हुई थी। बताया कि यह एक प्रकार का कीड़ा होता है।
प्रदूषित भोजन इसका कारण
यह कीड़ा प्रदूषित भोजन, सूअर का गंदा मास, जमीन में पैदा होने वाली सब्जियों, सीवर युक्त पानी से सींची जाने वाली सब्जियों आदि के साथ यह कीड़ा शरीर में पहुंच जाता है। इसके लक्षण खुजली, मिर्गी के झटके, शरीर के एक हिस्से का सून्न होना, तेज सिर दर्द, उल्टी होना आदि हैं। इटली के डा. टॉल्टो सहित प्रो. आरके गोयल, प्रो. एचजी खन्ना, प्रो. गोपाल नाथ, प्रो. दीपिका जोशी, डा. आरएन चौरसिया आदि ने मरीजों को जागरूक किया।
मार्च निकाला : इससे पहले संस्थान परिसर से जागरुकता मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बैगनी टी शर्ट पहनकर मार्च किया। निदेशक प्रो. राणा गोपाल सिंह ने बैगनी झडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। मार्च संस्थान से निकलकर सर सुंदरलाल अस्पताल में न्यूरोलाजी ओपीडी तक पहुंचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।