वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या में अब तक 11 गिरफ्तार, दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा था
वाराणसी में जयप्रकाश नगर निवासी भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में सिगरा पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपित रमेश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस तरह अब तक इस हत्याकांड में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : जयप्रकाश नगर निवासी भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में सिगरा पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपित रमेश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस तरह अब तक इस हत्याकांड में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो दिन पूर्व दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी।
भाजपा नेता की हत्या में शामिल 307 गैंग के आरोपित एक शातिर अपराधी के पदचिह्नों पर चल रहे थे। यह अपराधी मध्यप्रदेश के उज्जैन का दुर्लभ कश्यप है, करीब दो साल पूर्व गैंगवार में मारा गया था। उसने भी 150 लड़कों की फौज खड़ी की थी।
पुलिस हत्या के मामले में फरार अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। अब तक 10 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।सिगरा में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या करने वाले लड़कों में अधिकतर दुर्लभ कश्यप के प्रशंसक निकले। मुठभेड़ में गिरफ्तार 307 गैंग का सरगना राहुल सरोज के मोबाइल में दुर्लभ कश्यप पर बने कई वीडियो भी मिले।
यही नहीं, राहुल के इंस्टाग्राम पर रील और फेसबुक पर वीडियो भी दुर्लभ कश्यप से हु-ब-हू मेल खाती है। माथे पर तिलक, आंखों में काजल, कंधे पर गमछा, हल्की दाढ़ी और गले में रुद्राक्ष की माला पहनने वाले दुर्लभ की तरह ही राहुल भी रहता था। जयप्रकाश नगर, चंदुआ छित्तूपुर, शिवपुरवा, माधोपुर के उसके 307 गैंग में 40 से 45 लड़के शामिल हैं। सभी वाट्सएप ग्रुप 307 में सदस्य हैं, जिसका एडमिन राहुल सरोज और विकास राजभर, पवन हैं। किसी भी सदस्य का जन्मदिन मनाना यह नहीं छोड़ते हैं।
मोबाइल ने खोले राज क्राइम ब्रांच ने राहुल और पवन के मोबाइल खंगाले तो कई वीडियो और फोटो ऐसे निकल कर सामने आए। राहुल के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट भी खतरनाक और चेतावनी वाले हैं। यही कारण रहा कि बुधवार रात राहुल से विवाद के बाद एक झटके में 30 से 40 लड़के बाइक से कुछ ही मिनटों में जयप्रकाश नगर आ गए। 307 गैंग के वाट्सएप पर लड़ाई-झगड़े की बात मालूम चलते ही आंधी की तरह हाकी, डंडे और राड से लैस होकर हमलावर आए और राजकुमार सिंह उर्फ राजन पर टूट पड़े थे।
बीच बचाव को आगे आए पिता व भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला दुर्लभ कश्यप कम उम्र का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन रहा था। छह सितंबर 2020 को दुर्लभ कश्यप पुरानी रंजिश के दौरान गैंगवार में मारा गया। वह 18 साल की उम्र में हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे चुका था। वह चर्चा में तब आया, जब उसने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि कोई भी कैसा भी विवाद हो दुर्लभ कश्यप से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।