Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Yadav: सावन के प्रथम सोमवार बाबा का जलाभिषेक करेंगे अखिलेश यादव

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:37 PM (IST)

    सपा मुखिया अखिलेश यादव सावन के पहले सोमवार को चंद्रवंशी गोप सेवा समिति द्वारा आयोजित बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक में शामिल होंगे। वे विश्व कल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सावन के प्रथम सोमवार को चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के नेतृत्व में यादव बंधुओं द्वारा किए जाने वाले बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक में सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। वह सभी के साथ विश्व कल्याण के लिए बाबा का जलाभिषेक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में उनसे मिलकर इस प्राचीन परंपरागत जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन सबका आमंत्रण स्वीकार किया और 14 जुलाई सावन के प्रथम सोमवार को होने वाले बाबा के प्रथम जलाभिषेक में शामिल होने की सहमति प्रदान की। हम सब आयोजन की भव्य तैयारी में लग गए हैं।