Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नौकरी के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले से 20 लाख बरामद, जालसाजी का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:41 AM (IST)

    मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव के रहने वाले मुनफैद ने 14 महिलाओं के साथ ठगी की है। इसी ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी के पीआरओ रहे दीपक कुमार ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस कमिश्नर वाराणसी के पीआरओ रहे दीपक कुमार रानावत समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम की फर्जी आइडी इंटरनेट मीडिया पर बनाकर सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने महिलाओं से ठगी करने वाले मुनफैद को पुलिस ने कस्टडी रिमांड में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी निशानदेही पर ठगी किए गए 20 लाख रुपये उसके मथुरा स्थित आवास से बरामद किया। इसमें दीपक के नाम पर महिला से ठगे गए 16 लाख में से साढ़े पांच लाख रुपये भी हैं।

    डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव के रहने वाले मुनफैद ने 14 महिलाओं के साथ ठगी की है। इसी ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी के पीआरओ रहे दीपक कुमार रानावत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर तीन महिलाओं से 19 लाख की ठगी की थी।

    इस आरोप में दीपक को लाइन हाजिर कर दिया गया था। ठग के खिलाफ मथुरा और महराजगंज जिले में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। मैनपुरी के आगरा रोड पर गोपीनाथ बस अड्डा की रहने वाली अनीता यादव ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी।

    आरोप था कि दीपक रानावत ने पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 और दिल्ली हाई कोर्ट में स्टेनो पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले की जांच शुरू की गई तो दीपक के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर ठगी करने की जानकारी हुई।

    पुलिस ने बीते 11 जून को मुनफैद को गिरफ्तार कर लिया था।इसकी निशानदेही पर मथुरा की रहने वाली उदिता शर्मा से ठगे गए 9.7 लाख रुपये। मथुरा की ही गुड्डी सिंह के 4.8 लाख भी बरामद हुए।