Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: उन्‍नाव में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, स‍िर से बह रहा था खून

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 03:07 PM (IST)

    Murder In Unnao उन्‍नाव में प्रेम‍िका से म‍िलने गए प्रेमी की हत्‍या कर दी गई। उसका शव सड़क कि‍नारे खून से लथपथ हालत में म‍िला। शव देख राहगीरों ने पुल‍िस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने फोरेंस‍िक टीम के साथ साक्ष्‍य एकत्र क‍िए। पुल‍िस प्रेम प्रसंग में विवाहित महिला से मिलने आने के दौरान स्वजन के देख लेने पर हत्या की आशंका जता रही है।

    Hero Image
    Murder In Unnao: उन्‍नाव में प्रेम‍िका से म‍िलने गई प्रेमी की हत्‍या

    उन्नाव, जेएनएन। मौरावां के द्वारिकानाथखेड़ा गांव में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। विवाहित प्रेमिका से मिलने के दौरान स्वजन के देख लेने पर हत्या की आशंका है।

    सिर में गहरी चोट भी मिली है। फील्ड यूनिट और खोजी स्वान की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की है। मौरावां क्षेत्र के हड़हरा गांव निवासी 23 वर्षीय रवींद्र पाल का शव रविवार सुबह कैलाश यादव के प्लाट के किनारे लऊवा मार्ग पर पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे एसओ भवन सिंह मौर्य ने जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर एएसपी शशिशेखर सिंह, सीओ पंकज सिंह पहुंचे। डाग स्कवायड व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने जांच कर साक्ष्य संकलित किये।

    प्रेम प्रसंग में विवाहित महिला से मिलने आने के दौरान स्वजन के देख लेने पर हत्या की आशंका है। पुलिस ने गांव की महिला व उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एएसपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कारण को सामने लाने के लिए जांच किए जाने की बात कही है।