Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिग्नल को लेकर शुरू हुआ कार्य,लूप लाइन बाधित, अगले कुछ दिनों तक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 04:36 PM (IST)

    उन्नावजेएनएन। कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों के संचालन को और बेहतर करने तथा अक्सर ट्रेन रुकने से

    Hero Image
    स्मार्ट सिग्नल को लेकर शुरू हुआ कार्य,लूप लाइन बाधित, अगले कुछ दिनों तक

    उन्नाव,जेएनएन। कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों के संचालन को और बेहतर करने तथा अक्सर ट्रेन रुकने से होने वाली दिक्कतों से यात्रियों को बचाने के लिये चल रहे नान इंटरलॉकिंग के काम को और तेज कर दिया गया। गुरुवार को उन्नाव में यह काम तेज हुआ जिससे अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों का संचालन बाधित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर स्मार्ट सिग्नल प्रणाली के लिए डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद उन्नाव जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिग का कार्य गुरुवार से शुरू कराया गया। पूरे दिन होने वाले कार्य को देखते हुए लूप लाइन पर ट्रेन परिचालन रोका गया। कानपुर, लखनऊ के साथ उन्नाव होकर बालामऊ व ऊंचाहार को जाने वाली ट्रेनों का आवागमन मध्याह्न बाद लड़खड़ाया। 15 व 16 जनवरी में भी नॉन इंटरलॉकिग कार्य होगा।

    बाधित रहेगा रेलवे रूट

    16 जनवरी को कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर मुख्य लाइन (अप व डाउन) में डाउन (कानपुर से लखनऊ) का रूट सुबह 8.30 से 10.30 बजे, अप (लखनऊ-कानपुर) पूर्वाह्न 11.30 से 1.30 बजे तक ब्लाक में प्रभावित होगा। अप व डाउन दोनों रूट दोपहर 2.30 से शाम 6.30 बजे तक बाधित रहेंगे। ट्रेनों की चाल बढ़ाने के साथ रेलवे रन थ्रू ट्रेनों को स्टेशन के आउटर पर बिना रोके चलाने के लिए स्मार्ट सिग्नल प्रणाली अपना रहा है। आपात स्थिति है तो कॉशन ऑटोमेटिक ही बीच के स्टेशनों पर ट्रेन के लोको पायलट को मिल जाएगा। गंगापुल बायां किनारा स्टेशन, मगरवारा, सोनिक, अजगैन व जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर यह प्रणाली अपनायी जा चुकी है। उन्नाव जंक्शन पर कार्य किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था। नॉन इंटरलॉकिग का कार्य उन्नाव जंक्शन पर गुरुवार से शुरू हुआ। हालांकि पहले व दूसरे दिन (14-15 जनवरी) सिग्नल की मैनुअल प्रणाली को खत्म करने की प्री-नॉन इंटरलॉकिग होगी।