धर्म परिवर्तन के विरोध पर महिला को ससुराल वालों ने पीटा
महिला के अनुसार पहले पति का धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई धर्म में शामिल करा दिया और अब उस पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है।
उन्नाव (जागरण संवाददाता)। धर्म परिवर्तन का दबाव ठुकराने पर जेठ-जेठानी ने महिला को जमकर मारा-पीटा। पीड़िता ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। उसका आरोप है कि जेठ-जेठानी ने पति का पहले ही धर्म परिवर्तन करा दिया अब धर्म परिवर्तन के नाम पर मिलने वाले रुपयों के लालच में उस पर भी दबाव डाल रहे हैं। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच करा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मऊ मंसूरपुर के मजरा ऊंचीखेड़ा निवासी प्रदीप की पत्नी सुषमा ने एसडीएम कृपाशंकर सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके जेठ रघुवीर पुत्र झब्बूलाल और जेठानी प्रेमा देवी ने मिलकर पहले तो उसके पति का धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई धर्म में शामिल करा दिया। इसके बाद उस पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या की ओर सरकार के बढ़ते कदमः सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन
पुलिस सूत्रों के अनुसार धर्म परिवर्तन का चल रहा खेल सफीपुर नगर के मुख्य मार्ग पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के निकट एक ईसाई मिशनरी का केंद्र वर्षो से संचालित है। जिसमें लोगों को अपने धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाये जाने का प्रलोभन भी दिया जाता है। इस केंद्र को लेकर पूर्व में हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने के साथ शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।