Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गाय से टकराकर पलटी विधायक की कार; पशु की मौत- बाल-बाल बचे MLA

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 05:17 PM (IST)

    Lucknow Agra Expressway बता दें कि पिछले काफी दिनों से हाइवे पर गाय से टकराकर कई बड़े हादसे हुए हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले मुरादाबाद कानपुर लखनऊ प्रयागराज और बरेली जैसे शहरों में गोवंश से टकराकर कई लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत हो चुकी है। वहीं अब जनप्रतिनिधि की गाड़ी गोवंश से टकराने का यह पहला मामला आया है।

    Hero Image
    Unnao : हाइवे पर गाय से टकराकर पलटी विधायक की कार; पशु की मौत- बाल-बाल बचे MLA

    उन्नाव, जागरण ऑनलाइन टीम : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र के गहरपुरवा गांव के पास गुरुवार सुबह करीब पांच बजे अचानक गाय के सामने आने से उसे टक्कर मारते हुए बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

    यह भी पढ़ें - Women Reservation Bill: ड‍िंपल यादव का BJP पर वार, कहा- भाजपा सरकार की नीति और नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता

    हादसे में संतकबीर नगर के खलीलाबाद के भाजपा विधायक अंकुरराज तिवारी, चालक व गनर बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जबकि, कार क्षतिग्रस्त होने के साथ गाय की मौत हो गई। भाजपा विधायक अपनी कार से चालक और गनर के साथ लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद यूपीडा की टीम ने मृत गाय के शव व कार को हटवाया। विधायक दूसरी कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें