Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अब पिछला रिकार्ड तोड़ने का समय आ गया है, भाजपा यह चुनाव...

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:29 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से 17 तक सपा कि सरकार थी लेकिन जब 2017 का चुनाव हुआ तो 40 विधायकों वाली पार्टी को प्रदेश की जनता ने 300 प्लस विधायक देकर सरकार बना समाजवादी मुखिया के अहंकार को गिरा दिया। 2024 का चुनाव वह हार चुके हैं भाजपा 400 सीटें पाकर चुनाव जीत चुकी हैं। कहा कि टुकड़े-टुकड़े समूह को सबक सीखाने के लिए 400 पार चाहिए।

    Hero Image
    यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अब पिछला रिकार्ड तोड़ने का समय आ गया है, भाजपा यह चुनाव...

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : मौरावां के मेला मैदान में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि अब पिछले रिकार्ड को तोड़ने का समय आ गया हैं। उन्होंने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव भारत को 100 वर्ष आगे ले जाएगा। यह चुनाव विकसित भारत का चुनाव है। यहां एक देश एक चुनाव हो तो सबका विकास होगा। 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो 272 प्लस का नारा था, लेकिन उन्नाव के सांसद को जोड़कर 283 दिला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा चुनाव जीत चुकी है : केशव मौर्य

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से 17 तक सपा कि सरकार थी, लेकिन जब 2017 का चुनाव हुआ तो 40 विधायकों वाली पार्टी को प्रदेश की जनता ने 300 प्लस विधायक देकर सरकार बना समाजवादी मुखिया के अहंकार को गिरा दिया। 2024 का चुनाव वह हार चुके हैं, भाजपा 400 सीटें पाकर चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े समूह को सबक सीखाने के लिए 400 पार चाहिए।

    भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए 400 पार चाहिए। 300 सौ करोड़ दीदियों को लखपति बनाने के लिए 400 पार चाहिए। भारत के वैज्ञानिक हर गृह पर यान भेज सके, इसलिए चार सौ पार चाहिए। उन्होंने कहा कि कमल का फूल सुशासन व मोदी कि गारंटी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner