Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao UP Board 2024 Toppers: टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के तीन, इंटर के पांच मेधावियों ने बनाई जगह; ये रही लिस्ट

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:31 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शनिवार को प्रकाशित हुए परिणामों में जनपद के आठ मेधावियों ने प्रदेश की सूची में अपना नाम दर्ज किया है। प्रदेश की सूची में हाईस्कूल में यूपी टॉपर जानवी सिंह ने 581/600 नंबरों के साथ त्रिवेणी काशी इंटर कालेज बिहार से दसवीं रैंक हासिल की।वहीं वर्षा बाजपेई 581/600 लक्ष्मी नारायण इंटर बीघापुर हाईस्कूल 96.83 प्रतिशत के साथ दसवी रैंक पर रही।

    Hero Image
    Unnao UP Board 2024 Toppers: टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के तीन, इंटर के पांच मेधावियों ने बनाई जगह

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शनिवार को प्रकाशित हुए परिणामों में जनपद के आठ मेधावियों ने प्रदेश की सूची में अपना नाम दर्ज किया है। प्रदेश की सूची में हाईस्कूल में यूपी टॉपर जानवी सिंह ने 581/600 नंबरों के साथ त्रिवेणी काशी इंटर कालेज बिहार से दसवीं रैंक हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वर्षा बाजपेई 581/600 लक्ष्मी नारायण इंटर बीघापुर हाईस्कूल 96.83 प्रतिशत के साथ दसवी रैंक पर रही। त्रिवेणी काशी इंटर कालेज बिहार की ही दूसरी छात्रा अनुष्का देवी ने प्रदेश स्तर पर नौवीं रैंक हासिल की है। इनका पूर्णांक 582/600 लेकर 97 प्रतिशत रहा।

    इंटर में आठवीं रैंक लाने वाले शिवांक सविता 482/500 नंबर लेकर हरिवंश लाल शुक्ल एसवीएम इंटर कालेज ऊंचगाव से, इंटर में आठवीं रैंक आकांक्षा सिंह 482/500 लाल बहादुर इंटर कालेज पतरी भगवंतनगर

    इंटर का रिजल्ट 96.40 प्रतिशत रहा।

    वहीं नौवीं रैंक लाने वाली त्रिवेणी काशी इंटर कालेज भगवंत नगर की नेहा वर्मा 96.20 प्रतिशत के साथ 481/500 नंबर लाई। जबकि, 10वीं रैंक लाने वाली शिवांशी मिश्रा हरिवंश लाल शुक्ला इंटर कालेज बीघापुर और पति राजा महिपाल इंटर कालेज घाटमपुर खुर्द की छात्रा प्रिया सिंह ने 96 प्रतिशत नबर लाकर दसवी रैंक हासिल की।

    comedy show banner
    comedy show banner