Unnao News: गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को गैस टैंकर ने रौंदा, दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागालैंड रजिस्ट्रेशन के गैस टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। तीनों युवक सावन के तीसरे सोमवार को गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नागालैंड रजिस्ट्रेशन नंबर के गैस टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, तीसरा गंभीर घायल हो गया। तीनों साथी सावन के तीसरे सोमवार पर गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद दो किलोमीटर दूर तक भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व टैंकर को किनारे करा जाम खुलवाया। तीसरे घायल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
सदर क्षेत्र के शेखपुर नरी गांव निवासी 19 वर्षीय नितिन सोनवानी पुत्र दिनेश सावन का तीसरा सोमवार होने पर सुबह गांव के दोस्त 20 वर्षीय आदित्य सैनी पुत्र मनोज व एक अन्य के साथ गंगा स्नान करने जाजमऊ गए थे। सुबह 8:30 बजे तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अचलगंज क्षेत्र में गहरा गांव के सामने पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक को चपेट में ले लिया। नितिन और आदित्य पहिए के नीचे आ गए।
मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। तीसरा साथी घायल हो गया। हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक के भागने से जाम लग गया। पुलिस ने टैंकर व क्षतिग्रस्त बाइक को किनारे करा आवागमन शुरू कराया।
उधर, घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन आदित्य व नितिन के शव देख बेहाल हो गए। कानपुर से लखनऊ की लेन में करीब 50 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।