Unnao News: दीवार व शटर तोड़कर चोरों ने सात दुकानों से की लाखों की चोरी
उन्नाव के बेहटा मुजावर क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से लगभग एक किमी की दूरी पर देशी शराब के ठेके समेत सात दुकानों में दीवार और शटर तोड़कर नकदी और सामान चुरा लिया। इस चोरी में लाखों का नुकसान हुआ है। सात दुकानों में चोरी की घटना से बेहटा मुजावर चौराहे पर दहशत है और दुकानें बंद हैं।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। बेहटा मुजावर क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने थाने से लगभग एक किमी की दूरी पर ही देशी शराब के ठेके समेत सात दुकानों ने दीवार और शटर तोड़कर नकदी और सामान समेत लाखों की चोरी कर ली। सात दुकानों में चोरी की घटना से बेहटा मुजावर चौराहे पर अन्य सभी दुकानें बंद हैं। दुकानदारों ने थाने में मामले की तहरीर दी है।
बेहटा मुजावर चौराहे पर कबीरपुर खंभौली निवासी संजय और हरदोई जिले के कासिमपुर क्षेत्र निवासी रामनिवास की मेडिकल स्टोर की दुकान है। वहीं, संभर खेड़ा निवासी अतुल यादव की ट्रेडर्स और बेहटा मुजावर निवासी हरिकांत गुप्ता की ट्रेडर्स की दुकान है।
बांगरमऊ क्षेत्र के पलिया निवासी प्रियांशु का देशी व रामकोट निवासी बलराम का अंग्रेजी शराब का ठेका है। देशी शराब के ठेके के पड़ोस में कौशल कैंटीन भी किए है।
गुरुवार रात सभी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। तभी देर रात चोरों ने देशी शराब के ठेका और कैंटीन की दीवार काटकर नकदी और शराब की बोतलें चोरी कर ले गए। अन्य दुकानों का शटर तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर ले गए।
सुबह दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को चोरी की जानकारी हो सकी। सभी दुकानदारों ने बेहटा मुजावर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरी आंकलन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।