लोडर की टक्कर से बाइक सवार एक गांव के दो लोगों की मौत, तीसरे का अस्पताल में चल रहा इलाज
उन्नाव के अजगैन क्षेत्र में जैतीपुर मार्ग पर एक डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। दही क्षेत्र के अटेसुआ गांव के बुद्धीलाल अपने गांव के देशराज और विशाल के साथ दुकान जा रहे थे तभी गौरा कठेरवा गांव के पास यह हादसा हुआ। देशराज और बुद्धीलाल ने दम तोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव : अजगैन क्षेत्र में जैतीपुर मार्ग पर डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में लोडर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से बाइक खंती में चली गई। हादसे में बाइक सवार एक गांव के दो लोगों की मौत हो गई। तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दही क्षेत्र के अटेसुआ गांव निवासी 26 वर्षीय बुद्धीलाल सोहरामऊ के देवरी गांव में कपड़ा सिलाई की दुकान चलाता है। गुरुवार दोपहर में बुद्धीलाल गांव के 55 वर्षीय देशराज व 24 वर्षीय विशाल के साथ बाइक से दुकान जाने के लिए निकला था। जैतीपुर-नवाबगंज मार्ग पर गौरा कठेरवा गांव के पास पीछे से एक डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से बाइक सवार खंती में चले गए।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के दौरान देशराज को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुद्धीलाल की भी मौत हो गई। विशाल का इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक अजगैन सुरेश सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले लोडर का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।