Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Unnao News: उन्नाव में हाईवे समेत अन्य हादसों में दो की मौत, स्वजन ने किया प्रदर्शन

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:02 PM (IST)

    उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। गुस्साए परिजनों ने उन्नाव बाईपास पर शव रखकर प्रदर्शन किया। वहीं बारा सगवर क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार व्यवसायी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई और बेटा घायल हो गया।

    Hero Image
    हाईवे समेत अन्य हादसों में दो की मौत, स्वजन ने किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा दोस्त घायल हो गया। इससे गुस्साए स्वजन ने शाम को उन्नाव बाइपास पर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। वहीं बारा सगवर क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खंती में घुस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बाइक सवार इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। सदर क्षेत्र के इब्राहिम बाग निवासी 53 वर्षीय राजेंद्र अपने पड़ोसी 56 वर्षीय कमलेश के साथ गुरुवार देर रात दही-पुरवा मोड़ से घर जा रहे थे।

    कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही क्षेत्र में इंडाग्रो फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजेंद्र की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमलेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया स्वजन को जानकारी दी।

    हादसे की सूचना पर पहुंचे स्वजन राजेंद्र का शव देख बेहाल हो गये। वहीं, गुस्साए स्वजन ने आवास विकास बाईपास पर शव रखकर प्रदर्शन किया। दही थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया। दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि कर तेज रफ्तार में थी। उसके नंबर का पता लगा लिया गया है। जल्द उसे कब्जे में लिया जाएगा।

    बारासगवर क्षेत्र के गांव ग्राम धानी खेड़ा निवासी 40 वर्षीय नारायण त्रिपाठी ऊंचगांव में इलेक्ट्रानिक की दुकान करता था। गुरुवार रात वह 13 वर्षीय बेटे अभय त्रिपाठी के साथ दुकान पर था। रात करीब साढ़े नौ बजे पिता पुत्र दुकान बंद कर बाइक से घर जाने के लिए निकले, जैसे ही वह राछोलिया मोड के पास पहुंचे तभी सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन दोनों को सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर ले गए।

    जहां डाक्टर ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बेटे अभय का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया। सूचना से दिवंगत के स्वजन में कोहराम मच गया। पत्नी बिटान के अलावा दो पुत्री नैंसी व वैष्णवी व एक पुत्र अभय हैं। एक छोटा भाई पुन्नी है। जो मंदबुद्धि है। उधर घटना के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया।