Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार ने मारी टक्कर, 25 फीट नीचे गिरे युवक की मौत; गाड़ी पर विधायक सचिवालय का पास

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    उन्नाव में हरदोई आरओबी पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार आशू की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में एक विधायक का पास और शराब की केन मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक भाजपा नेता मनीष गुप्ता का चचेरा भाई था।

    Hero Image
    विधायक सचिवालय पास लगी कार की टक्कर से पुल से 25 फीट नीचे गिरा युवक, मौत

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। हरदोई आरओबी पर कचहरी से बड़ा चौराहा की ओर जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार विधायक सचिवालय पास लगी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर पुल से करीब 25 फीट नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद कार छोड़कर उसमें बैठे लोग भाग निकले। कार में बीयर की केन बरामद हुई है, जिससे उसमें बैठे लोगों के नशे में होने की आशंका है। सदर क्षेत्र के मुहल्ला सिविल लाइन निवासी 25 वर्षीय आशू उर्फ निखिल गुप्ता अपने दोस्त शाहगंज निवासी रोहित तनेजा के साथ के कचहरी की ओर से बड़ा चौराहा की ओर जा रहा था।

    पुल के बीचोबीच से कुछ नीचे उतरा ही था कि विपरीत दिशा से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही एक्सयूवी कर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों दोस्त उछलकर पुल से 25 फीट नीचे जा गिरे। आशू की मौके पर मौत हो गई जबकि दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसे जिला अस्पताल से एलएलआर कानपुर रेफर किया गया है। कार लखनऊ रजिस्ट्रेशन नंबर की है जिसमें विधानसभा उत्तर प्रदेश सचिवालय क्रम संख्या 610 विधायक पास लगा है। पास की वैधता दिसंबर 2025 तक है।

    सदर कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि कर को कब्जे में लिया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिवंगत युवक भाजपा नेता मनीष गुप्ता का चचेरा भाई बताया जा रहा है। वहीं कार भी कानपुर नगर के एक विधायक की बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।