पुलिया के किनारे भरे पानी में डूबने से रिंग रोड के सिक्योरिटी गार्ड की मौत
उन्नाव में निर्माणाधीन रिंग रोड पर सुरक्षा गार्ड शिवओम बाढ़ के पानी में डूब गया। हरदोई जिले के शाहाबाद निवासी 18 वर्षीय शिवओम रघुनाथ खेड़ा के पास पुलिया के किनारे मृत पाया गया। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पिता के साथ रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निर्माण कंपनी के कर्मचारी दुर्घटना के बाद भाग गए जिससे पिता बेहाल हैं।

जागरण संवाददाता, उन्नाव । निर्माणाधीन रिंग रोड का एक सिक्योरिटी गार्ड अचलगंज क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा के निकट पुलिया के किनारे भरे बाढ़ के पानी में डूब गया। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हरदोई जिले के शाहाबाद निवासी 18 वर्षीय शिवओम पुत्र लक्ष्मीकांत रस्तोगी निर्माणाधीन रिंग रोड में सिक्योरिटी गार्ड था। शुक्रवार शाम शिवओम अचानक लापता हो गया। पिता खोजबीन कर ही रहे थे कि ग्रामीणों को रात में उसका शव पुलिया के किनारे भरे बाढ़ के पानी में उतारता दिखायी दिया।
माता पिता की इकलौती संतान था
मृतक अपने माता पिता की इकलौती संतान था। मां लता की तीन साल पहले मौत हो गयी थी। उसके बाद पिता-पुत्र निर्माणाधीन रिंग रोड के किनारे बने कमरें में साथ ही रहते थे। पुत्र की मौत से पिता बेहाल हैं।
वहीं निर्माण कंपनी के कर्मचारी दुर्घटना के बाद बगैर किसी मदद के भाग निकले। बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।