गजब सर्विस; आनलाइन आर्डर कर मंगवाई पनीर की सब्जी, निकला चिकन पीस, मचा बवाल
उन्नाव में अजब गजब मामला सामने आया है। मंदिर के सेवादार ने आनलाइन आर्डर करके पनीर की सब्जी मंगवाया। लेकिन आर्डर में जो सब्जी आई उसमें मांस के टुकड़े मिले। इसकी शिकायत प्रशासन से की गई। मांस के टुकड़े का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में भी वायरल कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। गोकुलबाबा मंदिर के सेवादार ने एक रेस्टोरेंट से मंगाए गई कढ़ाई पनीर में मांस का टुकड़ा निकलने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की। रविवार को खाद्य सुरक्षाधिकारी ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच के बाद ग्रेवी समेत अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल सुरक्षित कर दुकान में ताला लगवा दिया।रेस्टोरेंट संचालक ने आरोप निराधार बताए हैं।
मगरवारा में गोकुलबाबा मंदिर के सेवादार धीरज सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार शाम 6:29 बजे जोमैटो के जरिए शहर के छोटा चौराहा स्थित अल हबीब रेस्टोरेंट से आनलाइन आर्डर कर कढ़ाई पनीर व रोटी मंगवाई। शाम 7:17 बजे डलीवरी ब्वाय आर्डर देकर चला गया। उनके साले नितिन ने जब डिब्बा खाेला तो उसमें मांस के टुकड़े मिले।
धीरज के अनुसार उन्होंने रात में रेस्टोरेंट पर फोन कर शिकायत की तो वहां मौजूद युवक ने अभद्रता से बात की। इस पर पनीर में मांस के टुकड़े का वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने के साथ डीएम समेत अन्य अधिकारियों को भेजा।
रविवार को मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी शैलेश दीक्षित टीम के साथ रेस्टोंरेंट पहुंचे और जांच की। उन्होंने ग्रेवी समेत अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल सुरक्षित किए। खाद्य सुरक्षाधिकारी शैलेश दीक्षित ने बताया कि वेज और नानवेज के किचन अलग कराने के निर्देश रेस्टोरेंट संचालक को दिए गए हैं। जब तक किचन अलग नहीं हो जाते, रेस्टोंरेट बंद रहेगा।
ग्रेवी समेत कुछ अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल सुरक्षित कर जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेस्टोरेंट के मालिक एबी नगर छोटा चौराहा निवासी सूफियान ने बताया कि उनका रेस्टोरेंट सिर्फ नानवेज है। महज पनीर ही वेज में बिकती है।रेस्टोरेंट की ओर से कोई कमी नहीं हुई है, न ही कढ़ाई पनीर में मांस का टुकड़ा गया है।
धीरज सिंह ने आरोप क्यों लगाया, यह समझ नहीं आ रहा है। बताया कि सावन महीना खत्म होने पर काफी माल बनाकर रखा था। रेस्टोरेंट में ताला पड़ने से पूरा माल खराब हो जाएगा। जिससे उन्हें बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।