UP Crime News: उन्नाव में चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरा भाई गंभीर; पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
उन्नाव के जाजमऊ में पुरानी रंजिश के कारण दो भाइयों पर चाकू से हमला किया गया जिससे वे घायल हो गए। उन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक भाई फैज उर्फ नवाब की मौत हो गई। दूसरे भाई सुल्तान का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कमल हसन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र के जाजमऊ में पुरानी रंजिश के चलते बीते दो सगे भाइयों को चाकू से वारकर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में स्वजन ने दोनों को उपचार के लिए कानपुर के लाला लाजपतराय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई की हालत गंभीर है। उसका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जाजमऊ के 16 बीघा निवासी 24 वर्षीय सुल्तान व 18 वर्षीय फैज उर्फ नवाब पुत्रगण पीर मोहम्मद निवासी जनपद बलिया हाल पता 16 बीघा थाना गंगाघाट को पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के कमल हसन व उसके साथियों ने बुधवार रात चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दोनों पक्ष जाजमऊ के 16 बीघा मुहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। स्वजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमल हसन पुत्र नबी हसन निवासी ग्राम तौरा थाना पुरवा व उसके साथियों में कमल हसन के मामा के लड़के भूरे पुत्र अज्ञात, मनीष पुत्र अज्ञात, ऐजाज पुत्र अज्ञात व कुछ लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
गंगाघाट कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया, जिसमें इलाज के दौरान बुधवार देर रात फैज उर्फ नवाब की कानपुर के लाला लाजपतराय अस्पताल में मौत हो गई। उसके भाई सुल्तान का उपचार चल रहा है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।