Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: मायके से नहीं लौटी पत्नी तो पति ने लगाई फांसी; सब्जी बेचकर खुद ही दो बच्चों को पाल रहा था पिता

    By Mohit PandeyEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 04:32 PM (IST)

    चार साल से मायके में रह रही मानसिक बीमार पत्नी ससुराल नहीं लौटी तो तनाव में आए पति ने रविवार रात कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह दरवाजा न खुलने ...और पढ़ें

    Hero Image
    मायके से नहीं लौटी पत्नी, पति ने फंदे से लटककर दी जान

    नवाबगंज, जागरण टीम: चार साल से मायके में रह रही मानसिक बीमार पत्नी ससुराल नहीं लौटी तो तनाव में आए पति ने रविवार रात कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने खिड़की तोड़ी तो शव लटका देख उनकी चीख निकल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहरामऊ क्षेत्र के रुदवारा निवासी 32 वर्षीय विनोद पुत्र रामसहाय सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा चलाता था। मानसिक बीमार पत्नी बिटोल चार साल से ससुराल नहीं आई थी। विनोद ही दो बच्चों को पाल रहा था। कई बार उसने पत्नी को लाने की कोशिश की पर वह नहीं आई। इससे विनोद तनाव में रह रहा था। 

    रविवार रात घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। सुबह उसे चारपाई पर न देख बड़े भाई मुनीम समेत अन्य परिजनों ने कमरे का दरवाजा खाेलने की कोशिश की तो कुंडी बंद मिली। खिड़की भी अंदर से बंद थी। कई बार विनोद को बुलाया पर अंदर से कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की तोड़ी और झांककर देखा तो उसका शव लटका मिला। 

    मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। विनोद की मौत से उसका 11 वर्षीय बेटा शुभम व बेटी बेहाल हो गई। वहीं मां केकती भी बच्चों को सीने से लगा बिलख पड़ी।