Unnao News: घर से लापता दो किशोरों का शव सई नदी में उतराता मिला, नहाने के दौरान डूबने की आशंका
उन्नाव में दो 15 वर्षीय किशोर आदर्श और शिवा सई नदी में डूबे पाए गए। दोनों बुधवार शाम को घर से निकले थे और जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह उनके शव जबरेला गांव के पास नदी में मिले। मोहनलालगंज पुलिस ने डूबने से मौत की आशंका जताई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। घर से निकले हम उम्र एक ही गांव के दो 15 वर्षीय किशोर के शव गांव से 300 मीटर दूर लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित सई नदी में उतराते मिले। मोहनलालगंज पुलिस ने नहाने के दौरान डूबने से मौत की आशंका जाहिर कर शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। स्वजन शव देख बेहाल हैं।
असोहा क्षेत्र के गांव जबरेला निवासी 15 वर्षीय आदर्श पुत्र गोविंद गांव के हम उम्र दोस्त शिवा पुत्र लाला साहू के साथ बुधवार शाम घर से निकले थे। काफी देर तक वापस घर न आने पर स्वजन ने खोजबीन की।
पता न चलने पर असोहा पुलिस को जानकारी दी। गुरुवार सुबह नित्यक्रिया को गए ग्रामीणों ने जबरेला गांव से 300 मीटर दूर लखनऊ जिले के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित सई नदी में दोनों के शव उतराते हुए देखे।
पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। शव देख स्वजन बेहाल हो गए। मोहनलालगंज पुलिस ने सई नदी में नहाने के दौरान दोनों के डूबने की आशंका जाहिर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्वजन भी लखनऊ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।