Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News : चाचा को बचाने में दो भतीजों ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:34 PM (IST)

    Unnao News उन्नाव के बेहटामुजावर क्षेत्र में वृद्धा की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए बांगरमऊ के नानामऊ घाट पहुंचे। जहां बड़ा बेटा नशे की हालत में गंगा नदी में कूद गया। बचाने के लिए कूदा छोटा बेटा भी डूबने लगा। इस पर उनके दोनों भतीजे भी डूब गए।

    Hero Image
    Unnao News उन्नाव में दो युवक गंगा में डूब गए।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता। Unnao News बेहटामुजावर क्षेत्र के रूरी गांव में वृद्धा की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए बांगरमऊ के नानामऊ घाट पहुंचे पांच बेटों में बड़ा बेटा नशे की हालत में गंगा नदी में कूद गया। बचाने के लिए कूदा छोटा बेटा भी डूबने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों को डूबता देख तीसरे भाई के दो बेटों (भतीजों) ने भी छलांग लगा दी। गाेताखोरो ने पहले कूदे दोनों भाइयों को बचा लिया पर उनके दोनों भतीजे पानी में लापता हो गए। एसडीएम और पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश करा रही है।

    रूरी गांव निवासी राजाराम की 75 वर्षीय रामकुंवारा की गुरुवार रात बीमारी से मौत हो गई थी। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शुक्रवार अपराह्न नानामऊ घाट पहुंचे। लगभग दो बजे मृतका का 40 वर्षीय बेटे मुनेश उर्फ छोटू ने नशे की हालत में गंगा में छलांग लगा दी।

    मुनेश को डूबता देख छोटे भाई मिंटू ने भी छलांग लगा दी। गहराई अधिक होने से दोनों डूबने लगे। यह देख उनके दो भतीजे 20 वर्षीय आकाश व 24 वर्षीय राकेश पुत्र कमलेश ने भी नदी में छलांग लगा दी। चीख पुकार के बीच गोताखोरों ने मुनेश व मिंटू को तो बचा लिया, पर इनके दोनों भतीजे गहराई में जाकर डूब गए।

    घटना की जानकारी पर एडीएम उदित नारायण सेंगर व कोतवाल ओपी राय मौके पर पहुंचे और नदी में लापता हुए आकाश व राकेश की तलाश शुरू कराई है। हादसे से स्वजन बेहाल हैं।