Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: ‘इनाम’ का लालच देकर फैलाए मुखबिर, वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटी तो खैर नहीं

    By Mohit PandeyEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 11:44 PM (IST)

    निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटना मुश्किल होगा। एसपी ने इसके लिए बड़ी रूपरेखा तैयार की है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए इनाम का लालच देकर मुखबिरों का जाल फैलाया गया है। हर क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिरों को फैला दिया है।

    Hero Image
    हर क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिरों को फैला दिया है।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता: निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटना मुश्किल होगा। एसपी ने इसके लिए बड़ी रूपरेखा तैयार की है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए इनाम का लालच देकर मुखबिरों का जाल फैलाया गया है। हर क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिरों को फैला दिया है। प्रत्याशियों के साथ उनके लोगों के समूह में मौजूद रहकर यह मुखबिर हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को देंगे। वोटरों को शराब बांटने या अन्य तरह का प्रलोभन देने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचेगी और ऐसे लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पूछताछ में जिस दुकान से शराब खरीदने की जानकारी मिलेगी, उसका लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही लाइसेंस धारक और सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज कर जेल तक भेजा जाएगा। वहीं आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने भी क्षेत्रवार टीमों को सक्रिय कर दिया है। सूचना संकलन कर अवैध कारोबार पर नकेल कसी जाएगी।

    प्रशासनिक व आबकारी के साथ पुलिस की संयुक्त टीम देगी दबिश

    चुनाव बाधित करने की योजना बना रहे शराब माफियाओं पर भी नकेल कसनी शुरू कर दी गई है। डीएम ने एसडीएम, सीओ व आबकारी की संयुक्त टीम बनाई है। क्षेत्रवार बनी टीमें रोजाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कारोबार की सूचना जुटाएंगी और छापेमारी कर तस्करों को दबोचकर जेल पहुंचाएंगी।

    जमानत पर छूटे शराब तस्करों पर नजर

    अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो, इसके लिए पुलिस ने उन शराब माफिया की सूची खंगाल रही है जो पूर्व में दूसरे प्रांत की शराब को लाकर यहां खपाने के प्रयास में पकड़कर जेल भेजे गए और मौजूदा समय में जमानत पर हैं। उनके नाम पते की जानकारी लेकर फोटो भी रजिस्टर में चस्पा की गई है। मोबाइल नंबरों को सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

    एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि निकाय चुनाव में शराब या रुपयों का लालच देकर बरगलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। मुखबिरों का जाल फैलाने के साथ ही जमानत पर छूटे शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है।