UP News: उन्नाव में करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, संविदाकर्मी भी झुलसा
Unnao News | UP News | उन्नाव में एक दुखद घटना में मौरावां में बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं सफीपुर में एक संविदा लाइनमैन विद्युत पोल पर मरम्मत करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। मौरावां में बिजली का बोर्ड सही करते समय करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई।वहीं सफीपुर में विद्युत पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा संविदा लाइनमैन अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू होने से करंट का झटका लगने से नीचे जा गिरा।
सीएचसी सफीपुर से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। क्षेत्र के गांव बरौला निवासी 50 वर्षीय श्रीपाल शुक्रवार रात घर के बिजली के बोर्ड का तार सही कर रहा था।अचानक अंगुली छूने से वह करंट की चपेट में आ गया। जमीन पर गिरा देख स्वजन ने करंट से अलग कर सीएचसी मौरावां पहुंचाया।
जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। श्रीपाल की मौत से घर में कोहराम मच गया। उसके तीन बेटे संदीप, जितेंद्र व अर्जुन साहू लुधियाना में रहकर प्लंबरिंग का काम करते है। स्वजन की जानकारी पर वह घर के लिए निकले हैं। पत्नी संतोष कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सफीपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मी रशीद ब्लाक रोड पर लगे विद्युत पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था।
इसी दौरान अचानक सप्लाई शुरू होने से वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौजूद साथियों ने तत्काल उसे उठाकर सीएचसी सफीपुर पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।