Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: सीवर टैंक में पड़ा मिला 5 साल के बच्चे का शव, औरैया से ननिहाल आया था, शाम को खेलते समय हुआ था गायब

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 10:47 PM (IST)

    21 दिन पहले मां के साथ ननिहाल आया पांच वर्षीय बालक सोमवार शाम घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। रात करीब 9 बजे उसका शव पड़ोसी के अर्द्धनिर्मित प्लाट के सीवर टैंक में भरे पानी में उतराता मिला।

    Hero Image
    पंचनामा के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता: 21 दिन पहले मां के साथ ननिहाल आया पांच वर्षीय बालक सोमवार शाम घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। रात करीब 9 बजे उसका शव पड़ोसी के अर्द्धनिर्मित प्लाट के सीवर टैंक में भरे पानी में उतराता मिला। पुलिस ने पंपिंग सेट से टैंक का पानी निकाल कर शव को बाहर निकाला। स्वजन ने टैंक में गिरने की तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसीवन क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद के मोहल्ला कंजे चौराहा निवासी मुशीर खान की बेटी यासमीन की शादी औरैया के फफूंद में अनीस के साथ हुई थी। 25 दिसंबर को यासमीन अपने पांच वर्षीय बेटे हम्माद के साथ मायके आई थी। सोमवार शाम चार बजे बच्चा घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। शाम छह बजे बच्चे के घर न पहुंचने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की। पता न चलने पर पुलिस को जानकारी दी। 

    एसओ अखिलेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। सीओ बांगरमऊ पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पहले पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। कुछ न मिलने पर गांव में खोजबीन शुरू की। 

    शंका के आधार पर गांव के युवक ने पड़ोस में निर्माणाधीन पड़े शादाब के प्लाट में बने सीवर टैंक में एक बड़ा डंडा डाला तो किसी के पड़े होने की आशंका पर शोर मचाया। पुलिस ने पंपिंग सेट की मदद से टैंक में भरे पानी को निकलवाया तो बच्चे का शव पड़ा मिला, जिस पर उसे बाहर निकलवाया गया। 

    शव देख स्वजन बेहाल हो गए। मासूम का शव देख मां बेसुध हो गिर गई। दिवंगत बच्चा तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। ग्रामीणों के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले प्लाट में सीवर टैंक का निर्माण कराया गया था। ढक्कन खुला होने से बरसात का पानी भर गया।