Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: 24 महीने में लापता हुईं 144 बेटियां, 22 का अब भी सुराग नहीं; मुकदमा दर्ज कर पुलिस हो जाती बेफिक्र

    By Mohit PandeyEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 04:44 PM (IST)

    उन्नाव जिले के 21 थानों में युवतियों के लापता होने के सर्वाधिक मामले सफीपुर सदर गंगाघाट माखी व बांगरमऊ कोतवाली में दर्ज हैं। सफीपुर में 22 माह में 36 युवती व किशोरी लापता 35 बरामद हुई एक अभी भी लापता है। बिहार क्षेत्र से 2023 में पांच युवतियां लापता हुईं। तीन को पुलिस ने बरामद कर लिया दो के स्वजन अब भी थाना के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    जिले से 24 महीने में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 144 किशोरी युवती व महिलाएं लापता हुई हैं।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। जिले से लापता हो रहीं बेटियों के आंकड़े चौकाने वाले हैं। 24 माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 144 किशोरी युवती व महिलाएं लापता हुईं। इनमें 22 का अब भी पता नहीं चल पाया है। अधिकतर 16 से 25 वर्ष की उम्र की हैं। पुलिस गुमशुदगी और अगवा किए जाने का मुकदमा दर्ज कर कुछ दिन तो जांच करती है पर समय बीतने के साथ भाग जाने की बात कह मामला ठंडे बस्ते में डाल देती है। बेटियां कहां हैं, किस हाल में हैं, यह सोचकर स्वजन परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन थानों में दर्ज हैं सर्वाधिक मामले

    जिले के 21 थानों में युवतियों के लापता होने के सर्वाधिक मामले सफीपुर सदर, गंगाघाट, माखी व बांगरमऊ कोतवाली में दर्ज हैं। सफीपुर में 22 माह में 36 युवती व किशोरी लापता, 35 बरामद हुई, एक अभी भी लापता है। बिहार क्षेत्र से 2023 में पांच युवतियां लापता हुईं। तीन को पुलिस ने बरामद कर लिया, दो के स्वजन अब भी थाना के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। गंगाघाट क्षेत्र से 26 लापता, दो की तलाश शेष है। अन्य थानों भी बरामदगी को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है।

    लापता की तलाश का यह है नियम

    • युवती या अपहर्ता के पास मोबाइल है तो पुलिस सर्विलांस के जरिए इन्हें ट्रेस करती है।
    • महिला या युवक के लापता होने पर उसका विवरण एकत्रित कर उत्तर प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
    • एनसीआरबी दिल्ली की ऑनलाइन साइट से विवरण को लिंक किया जाता है।

    केस एक: सफीपुर के संभाबाग गांव निवासी कपिल आठ जुलाई 2023 को माखी के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब तक युवती नहीं मिली।

    केस दो : सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला की महिला को 10 फरवरी 2023 को रामदेव कालोनी, ग्राम सांथू थाना बागरा, जिला जालौर, राजस्थान अगवा कर ले गया था। चार अगस्त को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब तक महिला का पता नहीं चल सका है।

    -सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जिनके क्षेत्र की महिला, युवती या किशोरी लापता है, उसकी बरामदगी के कड़े प्रयास किए जाएं। कई को सफलता भी मिली है। जो अभी भी लापता है, उन्हें शीघ्र बरामद किया जाएगा।

    सिद्धार्थ शंकर मीना, एसपी