Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: पति, पत्नी और वो....प्रेमी से हुई गर्भवती, तीसरी शादी के लिए रच दी हत्या की खौफनाक साजिश

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    उन्नाव में प्रेमी के मिलकर मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। हत्या का सच जानकार चौंक जाएंगे। तीसरी शादी के लिए महिला ने दूसरे पति की हत्या की साजिश रच दी। महिला प्रेमी से गर्भवती थी। गर्भपात की जगह प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

    Hero Image
    उन्नाव में हत्या के बाद पुलिस गिरफ्त में प्रेमी प्रेमिका। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, अचलगंज (उन्नाव)। उन्नाव में पत्नी का एक घिनौना चेहरा सामने आया है। उसने अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला। पहले गांजा और शराब पिलाया। इसके बाद गला रेतकर आठ किमी ड्रेन में फेंक दिया। पत्नी और उसे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ क्षेत्र के इखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार गर्भवती होने पर प्रेमी ने गर्भपात की बात कही तो उसने साथ रहने व शादी करने की जिद कर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। प्रेमी व महिला को जेल भेज दिया गया। तीसरा आरोपित तुर्किहा बदरका अचलगंज निवासी रफीक कुरैशी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

    सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि इमरान की पत्नी शीबा ने पहले पति को छोड़ने के बाद इमरान से प्रेम विवाह किया था। ई-रिक्शा चलाने के साथ इमरान नशे का आदी था। जिससे घर का अच्छे से खर्च नहीं चल पाता था। तीन साल पहले इमरान की पत्नी शीबा अचलगंज के तुर्किहा बदरका निवासी फरमान उर्फ चुन्ना के संपर्क में आ गई। दोनों की मित्रता प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई। इमरान के घर से चले जाने के बाद फरमान उसके घर आने जाने लगा। इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया। इधर चार माह पहले इमरान से झगड़ा होने पर शीबा मायके चली गई।

    16 जून को फरमान सऊदी से घर लौटा और शीबा के घर आने जाने लगा। इमरान को इसकी भनक लगी तो वह पत्नी शीबा को घर ले लाया। एक जुलाई को शीबा को खुद के प्रेमी से गर्भवती होने का पता चला। इस पर उसने प्रेमी फरमान से गर्भपात कराने की बात कही। शीबा गर्भपात के लिए तैयार नहीं हुई। उसने फरमान से शादी करने की बात कह पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। योजना के तहत फरमान ने अपने गांव के दोस्त रफीक कुरैसी उर्फ लल्ली की मदद ली।

    छह जुलाई की शाम इमरान को बुलाकर पहले गांजा फिर शराब पिलाई और उसके परिवार को दिखाने के लिए इमरान को उसके घर छोड़ आया। इसके बाद फरमान ने शीबा के फोन पर वाट्सएप काल कर इमरान से बात की और उसे गांव के बाहर बुलाया। इमरान पहुंचा तो उसे फिर से शराब पिलाई। नशे में होने पर फरमान और रफीक ने उसे बाइक में बैठाया और आठ किमी दूर अचलगंज क्षेत्र के सिटी ड्रेन नाला पुल पर ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद शव को ड्रेन में ही फेंक दिया।

    पुलिस ने मोबाइल की मदद से घटना का राजफाश कर दिया। सीओ ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाली इमरान की पत्नी शीबा व उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरे आरोपित रफीक कुरैशी की तलाश की जा रही है। वहीं नाला के पास कचरे में फेंका गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

    हत्या का तीसरा आरोपित फरार, हो रही तलाश

    हत्या में शामिल तीसरा आरोपित तुर्किहा बदरका अचलगंज निवासी रफीक कुरैशी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसने अपने साथी फरमान के कहने पर इमरान की अचलगंज क्षेत्र में हत्या कर शव सिटी ड्रेन के नाला में फेंक दिया था। हत्याकांड की योजना इमरान की पत्नी शीबा ने अपने प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना के साथ मिलकर रची थी। फरमान ही अपने दोस्त रफीक कुरैसी के साथ इमरान को बाइक में बैठाकर सिटी ड्रेन पुल पर ले गया था। सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि शीघ्र आरोपित रफीक की गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि शीबा गर्भवती है या नहीं इसके लिए उसका मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल में गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो बच्चा किसका है यह पता लगाने के लिए डीएनए कराया जाएगा।