UP News: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई परिवार की सुरक्षा वापस दिलाने की गुहार, बोली- जमानत पर है अधिकांश आरोपी
उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता ( Unnao Molested Victim) ने एक वीडियो जारी कर सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा बहाल करने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसके केस के अधिकांश आरोपी जमानत पर हैं और उसका 11 वर्षीय भाई खतरे में है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पीड़िता के परिवार और अन्य की सीआरपीएफ सुरक्षा हटा दी थी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। माखी दुष्कर्म कांड में पीड़िता के परिवार व अन्य की सीआरपीएफ सुरक्षा हटाए जाने के बाद दिल्ली से पीड़िता ने एक वीडियो जारी किया है। उसने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उसके केस के अधिकांश दोषी जमानत पर हैं।
उसका भाई महज 11 वर्ष का है। सुरक्षा हटने के बाद कभी भी उसकी जान को खतरा हो सकता है। केस के गवाह व अन्य मददगारों को भी सुरक्षा हटने के बाद जान का खतरा हो सकता है। उसने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा को बहाल किए जाने की मांग की है।
सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का नाम लेते हुए पीड़िता ने कहा कि वह बाहुबली हैं। जेल में रहते हुए उसके पिता की हत्या कर दी गई थी। अब परिवार में उसका 11 वर्षीय भाई ही घर का चिराग है। सुप्रीम कोर्ट ने परिवार की भी सुरक्षा हटा ली है।
इसे भी पढ़ें- जेल में साहिल ने बदला लुक, ढाई फीट लंबे बाल कटवा कर अब रखा ऐसा स्टाइल... पहचानना हो जाएगा मुश्किल
कहा कि जैसे उसके पिता को मरवा दिया गया, उसके भाई, मां समेत अन्य को भी मार दिया जाएगा। सुरक्षा हटने के बाद परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उसने वीडियो जारी कर सुप्रीम कोर्ट से सभी की सुरक्षा वापस करने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट ने परिवार की भी सुरक्षा हटा ली है। जागरण
ट्यूशन न पढ़ने पर छात्र की पिटाई के मामले में पिता ने जनसुनवाई का लिया सहारा
निजी विद्यालय के शिक्षक से ट्यूशन न पढ़ने पर कक्षा आठ के छात्र की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पिता ने अब जनसुनवाई का सहारा लिया है।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur New Bridge: गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति; सुगम होगा आवागमन
ग्राम रबड़ी निवासी देवी प्रसाद ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर बताया है कि उसका बेटा शिवजीत और बेटी आकांक्षा नगर के बाल विद्या मंदिर में कक्षा आठ और कक्षा पांच में पढ़ते हैं। 18 दिसंबर को ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाने को लेकर नगर के मुहल्ला बजरिया निवासी शिक्षक रवि दीक्षित ने उसके बेटे विश्वजीत की लात-घूंसों से पिटाई कर दी थी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं अब तक कोई कार्यवाही न होने पर उसने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।